Home > अवध क्षेत्र > भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को राशन न देने के लिए जताई नाराजगी।

भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को राशन न देने के लिए जताई नाराजगी।

बेनीगंज (हरदोई)। किसान यूनियन लोकतांत्रिक युवा कोथावां ब्लॉक अध्यक्ष अमित पांडे ने कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों के यूनिट काटने सहित हर महीने राशन न देने के संबंध में उप जिलाधिकारी संडीला को ज्ञापन देते हुए कहा है कि बेनीगंज के ग्राम शादीपुर में वर्तमान गल्ला दुकान मीरा देवी द्वारा राशन कार्ड धारकों को समय से राशन न देना और ईर्ष्या वश कार्ड धारकों के यूनिट कटवा देना व अपने पुत्रों द्वारा ग्रामीण कार्ड धारकों को राशन न देने के संबंध में प्रताड़ित करना आदि घृणित कृत्यों को गुंडई पूर्वक अंजाम दिया जा रहा है ऐसे समय में ग्रामीण गरीब असहाओं को समय से राशन न मिलने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आपसे निवेदन है कि उक्त कोटेदार मीरा देवी पर तत्काल उचित कार्यवाही करें। वहीं गाँव में रहने वाले माघोल जयालुद्दीन राजकुमार छोटेलाल अजय प्रताप तुलसीराम ज्ञानो श्री शुभाश चन्द्र शुरेस आलोक केशन पाल बाबूराम चौकीदार आदि लोग बताते है कि कोटा मीरा देवी के नाम है, जो दबंग देशराज की पत्नी है लगभग दो वर्षों से यही सिलसिला चला आ रहा है। जब दबंग देशराज का दिल करता है तब गाँव के कुछ लोगो को राशन दे देता है। मांगने पर ग्रामीणों के साथ अभद्रता करता है। गाँव वालो ने इस बात की शिकायत कई बार सम्बंधित अधिकारियों से की लेकिन किसी अधिकारी ने कोई सुध नही ली। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन ब्लाक पदाधिकारियों सहित ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *