Home > अवध क्षेत्र > घबराये बस मालिकों द्वारा की गई हड़ताल अवैध

घबराये बस मालिकों द्वारा की गई हड़ताल अवैध

हरदोई |मानक विहीन बसों के चलने के गोरखधंधे में लिप्त स्कूल बस संचालकों पर प्रशासन  की कार्यवाही से घबराये बस मालिकों द्वारा  की गई  हड़ताल अवैध है  | बसों को कड़ी प्रशासनिक  कार्यवाही से बचने के लिए हड़ताल का सहारा लिया गया है इस अचानक हुई अवैध हड़ताल से अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है | अभिभावक संघ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध हड़ताल को तत्काल समाप्त करवाई जाये और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये | अभिभावक संघ हरदोई की कोर कमेटी की आज आपात बैठक में इस अवैध हड़ताल पर चर्चा की गई | जिला शासन द्वारा की गई कड़ी कार्यवाही की सराहना की गई | बैठक में निर्णय लिया गया कि अभिभावक गण इस अवैध हड़ताल के आगे बिलकुल नहीं झुकेंगे और एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे |

बैठक के बाद अभिभावक संघ का प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त जिला अधिकारी  श्री विपिन  मिश्रा व नगर मजिस्ट्रेट श्री म्रंतुन्जय राम से मिला और  अभिभावकों को हो रही परेशानियों से  शीघ्र राहत दिलाने की अपील की उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रयास करेगा कि कल से सामान्य स्थिति बहाल हो सके उन्होंने ये भी कहा कि मानकों का उल्लंघन करके कोई भी स्कूल बस किसी भी हालत में चलने नहीं दी जायेगी अभिभावक गण एक दो रोज सहयोग करें | इसके बाद अभिभावक संघ का प्रतिनिधि मंडल  नगर क्षेत्राधिकारी श्री अजीत सिंह चौहान से भी मिला और  की गई कड़ी कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया जानकारी में ऐसा भी आया कि एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर चार चार बसें चलायी जा रहीं हैं अधिकांश बसें 25 से 30  साल पुरानी और कबाड  स्थिति में हैं  सेंट जेम्स स्कूल की 21 बसों का चालान  किया गया है तथा उन्होंने ये भी बताया की अन्य स्कूलों की बसों की भी जांच की जा रही है और  बिना मानकों की बसों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी

अभिभावक संघ का प्रतिनिधीन मंडल सेंट जेम्स के फादर एलियास कार्डोजा  से भी मिला और उनसे अभिभावकों को हो रही भारी परेशानी और रोष से अवगत कराया उन्होंने बताया के उन्हें आज सुबह स्कूल आने पर ही बसों की हड़ताल की जानकारी हुई उन्होंने कहा कि पूरी कोशिस की जा रही है कि कल से सामान्य स्थिति बहाल हो सके मौके पर ये भी पता लगा कि आज स्कूल में उपस्थिति एक तिहाई के आस पास ही रही  | प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से श्री राकेश पांडे , आमिर किरमानी , शिव प्रकाश त्रिवेदी, दानिश किरमानी , कुलदीप द्विवेदी , आनन्द गुप्ता , अमिताभ शुक्ला तथा अध्यक्ष गोपाल द्विवेदी उपस्थित रहे  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *