Home > अवध क्षेत्र > जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में “आधुनिक तकनीक और जनता ” पर सेमिनार का आयोजन

जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में “आधुनिक तकनीक और जनता ” पर सेमिनार का आयोजन

बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में “आधुनिक तकनीक और जनता ” पर सेमिनार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर श्री विपिन कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया।
श्री त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आज के युग तक टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को परिवर्तित किया है।हमारी जेब में व्यक्तिकत्व कंप्यूटर से लेकर सेल्फ ड्राइविंग कारों तक टेक्नोलॉजी कि बदौलत आज दुनिया हमारी उंगलिओं पर है ।टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन के कई क्षेत्रो में प्रगति की है,सूचना को अधिक आसान बनाया है,संचार में सुधार हुआ है परिवहन में बदलाव किया है और लगातार यह सूची बढ़ती ही जा रही है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि इसके विपरीत प्रभाव एवं उपयोग को न देखें और न ही समझे । आज गुरुवार को समाज टेक्नोलॉजी पर बहुत निर्भर है और इसकी निर्भरता कम होने का कोई संकेत भी नहीं दिख रहा है । समाज के दिनचर्या में छोटी सी छोटी चीज़ और इसके पहलु बदल रहे है या तेज़ी से बदल चुके है और कि यह महज़ समाज में एक आदर्श बनकर रह गए है ।
संस्थान के डायरेक्टर श्री संदीप सिंह (मेजर जनरल -रिटायर्ड ) ने कहा कि टेक्नॉलजी हमारे जीवन को आसान बना सकती है लेकिन हर और प्रत्येक लाभ की कीमत और एक लागत भी होती है हमें इन लागतों को समझकर और उन्हें कम करके ,समाज पर विपरीत असर न डालते हुए तकनीकी रूप से आगे बढ़ सकते है। अंत में अकादमिक हेड श्री ऐ के मिश्रा और प्रिंसिपल श्री नूरुल इस्लाम ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद् किया और प्रॉक्टर श्री मोहम्मद कलीम द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *