Home > अवध क्षेत्र > बाराबंकी > ग्राम निधि की धनराशि मे किये गये घोटाले की शिकायत पर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

ग्राम निधि की धनराशि मे किये गये घोटाले की शिकायत पर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

सिरौली गौसपुर बाराबंकी। ग्राम निधि की धनराशि मे किये गये घोटाले की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खंण्ड लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा प्रभारी डी पी आर ओ अमरेन्द्र सिंह ए डी ओ पचांयत आदि के साथ सिरौली गौसपुर तहसील के ग्राम कस्बा इचैली के 34 विकास कार्यो नाली खंण्डजा निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण शिकायत कर्ते व ग्राम प्रधान की मौजूदगी मे किया और मोहल्लो मे करवाये गये कार्यो के बाबत गांव के नागरिको के बयान दर्ज किये है । बताते चले की कस्बा इचैली निवासी शिकायत कर्ता दिनेश कुमार ने वर्ष 2011 से 2016 तक ग्राम निधि द्वारा करवाये गये 34 कार्यो की शिकायत जिलाधिकारी से लेकर उच्च न्यायालय खंण्ड पीठ लखनऊ हाइकोर्ट तक किया था जिसमे शिकायत कर्ता ने तत्कालीन जिलाधिकारी रोशन जैकब को भी पार्टी बनाया था । उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम मे पूर्व मे की कई ए डी ओ पंचायतो ने करवाये गये कार्यो की जांच किया था। और 21 लाख रूपये की रिकवरी के आदेश हुये थे । जिसपर ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि ने एतराज जताया था । शनिवार को उपजिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी प्रभारी डी पी आर ओ एस एस कुशवाहा सहायक अभियन्ता पी डब्लू डी प्रान्तीय खंण्ड के के मिश्रा सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा व ए डी ओ पंचायत पूरेडलई आदि ने कस्बा इचैली के 34 शिकायत वाले कार्यो की चार घन्टे तक पैदल चल चल कर समस्त कार्यो की जांच शिकायत कर्ता व ग्राम प्रधान के समर्थको की मौजूदगी मे करते हुये जिन जिन मोहल्लो मे नाली खडन्जा के कार्य करवाये गये थे मोहल्ले वालो महिलाओ पुरूषो के बयान बी डी ओ ग्राफी कराते हुये दर्ज कर शिकायत कर्ता व ग्राम प्रधान की मौजूदगी मे निष्पक्ष की गयी जांच के बाबत पक्षो से हस्ताक्क्षर कराये गये ।लेखपाल कस्बा इचैली अम्बुज कुमार मिश्र अवधेश सिंह एस टी महेश पति तथा टिकैतनगर थाने की पुलिस जांच के दौरान शान्ति ब्यवस्था के दृष्टिगत साथ रही । उपजिलाधिकारी श्री द्विवेदी ने बताया है शिकायत मे दर्ज सभी कार्यो की जांच का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । स्थलीय निरीक्षण की जांच रिपोर्ट तैयार करवायी जा रही है शीघ्र ही उच्च अधिकारियो को कार्यवाही हेतु प्रेषित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *