Home > अवध क्षेत्र > भारी बारिश से जन-जीवन हुआ अस्त व्यस्त

भारी बारिश से जन-जीवन हुआ अस्त व्यस्त

कानपुर नगर | अभी बारिश शुरू होने के चार दिन ही हुए है और शहरी अभी से बारिश से त्राहिमाम बोल उठे है। दो दिनो से हुई बारिश के बाद मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश बिना रूके कल बुधवार को लगातार जारी रही। कभी धीमी तो कभी तेज बरसात के बीच जहां शहर ओर दक्षिण सहित शहर की गलिया, चैराहे, रास्ते जलमग्न हो गये तो वहीं पूरे शहर की यातयात व्यवस्था चरमरा गयी। लोग घंटो जाम से जूझते रहे। लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार को पूरा जन-जीवन प्रभावित रहा।
झुलसाती हुई गर्मी के बाद शहर में हुई बारिश ने भले ही लोगों को राहत पहुंचाई हो लेकिन कुछ ही दिनो में बारिश शहर के लिए अभिशाप साबित होती नजर आती है। पूरा शहर जलमग्न हो चुका है। कई इलाको में लोग घरों में कैद होकर रह गये है। कार्यालयो और घरो में पानी घुस रहा है। सडके धसने से हालात गंभीर हो गये है। शास्त्री चैक, किदवई नगर, कम्पनी बाग चैराहा, गंगा बैराज रोड, आर्य नगर, बेना झाबर, फूलबाग, चुन्नीगंज सहित कई स्थानो पर सडको को खोदकर छोड दिया गया है। मंगलवार की रात्रि को शुरू हुई बारिश बुधवार को दिनभर जारी रही। सडको पर जल भराव के कारण जाम लग गया। वाहन गलियो से होकर गुजरने पर परेशानी और बढ गयी। वीआईपी रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा तो यही हाल सारे शहर का रहा। दक्षिण क्षेत्र के हालात और भी बदतर रहे। जाम के साथ मिटटी, सिल्ट, सडकों पर फैलने से लोग गिरते-फिसलते रहे। मानसून की पहली बारिश में शहर में सफाई व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। यही नही जिन स्थानों पर पिछले कई सालों से लगातार जल भराव होता रहता है वहां आज तक विभागीय अधिकारियों ने कोइे ऐसी व्यवस्था बनाने की कोशिश नही की कि जल भराव न हो सके। बरसात के बाद सभी भूल जायेंगे और वही ढर्रा फिर चलता रहेगा अगली बरसात आने तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *