Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > शिक्षक संकुल की बैठक हुई संपन्न

शिक्षक संकुल की बैठक हुई संपन्न

अवध की आवाज ब्यूरो।
अयोध्या । शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज जनपद अयोध्या के न्याय पंचायत पूरा उर्फ सुमेरपुर की शिक्षक संकुल की मीटिंग प्राथमिक विद्यालय पूरे चोप तिवारी में दिनांक 26 /04/2022 को खंड शिक्षा अधिकारी महोदया शैलजा मिश्रा के दिशा निर्देशन में सकुशल संपन्न हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष समरजीत सिंह द्वारा वीणा वादिनी मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ,पूर्व न्याय पंचायत समन्वयक यज्ञ सेन सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके हुआ तथा मां वीणा वादिनी सरस्वती जी की वंदना प्रस्तुत की गई । ए आर पी के.के. त्रिपाठी जी ने चहक कार्यक्रम , तथा ईसीसीई कार्यक्रम के बारे में सूक्ष्म जानकारी प्रदान की। ए. आर. पी. राजकुमार तिवारी जी के द्वारा स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम ,100 डेज रीडिंग कैंपेन, निपुण भारत तथा विद्यालय में सभी हस्त पुस्तिका के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। नोडल शिक्षक संकुल संदीप कुमार यादव ने पुस्तकालय को कैसे विकसित किया जाए तथा बच्चों के नामांकन और ठहराव पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्राथमिक विद्यालय चोप तिवारी के सहायक अध्यापक नवनीत मिश्र ने खेल खेल के द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की बारीकियों से अवगत कराया मीटिंग में गिरीश कुमार ,दीपक कुमार गुप्ता , बालचंद यादव, दीनानाथ शुक्ल, मनोज कुमार , विनोद कुमार , विजय प्रकाश मौर्य, आशुतोष सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे । प्राथमिक विद्यालय पूरे चोप तिवारी के इंचार्ज प्रधानाध्यापक भृगुनाथ तिवारी जी ने बैठक के अंत में सभी को सूक्ष्म जलपान कराकर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *