Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > समाजवादी पार्टी आने वाले दिनों में प्रदेश का भविष्य है – पूर्व मंत्री नारायण पाण्डेय

समाजवादी पार्टी आने वाले दिनों में प्रदेश का भविष्य है – पूर्व मंत्री नारायण पाण्डेय

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
अयोध्या। राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाजवादी पार्टी ने देश की आधी आबादी को और स्वतंत्रता व अधिकार दिए जाने की पैरोकारी करते हुए समाज में महिलाओं के महत्व को और ज्यादा बढ़ाने पर जोर दिया ।प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल श्रीमती सरोजिनी नायडू के जन्म दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री अति पांडे ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह दल है जो प्रदेश की किस्मत को बदल सकती है। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं पर जिस कदर अत्याचार किया जा रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है यह स्थिति किसी भी प्रदेश के लिए अच्छी नहीं है। श्रीमती पांडे ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों के चलते महिलाओं का घर चलाना भी अब मुश्किल हो चला है ,महंगाई का आलम यह है कि 2 जून की रोटी मिलना भी अब मयस्सर नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया नहीं है तो वहीं घरेलू हिंसा शिक्षा में उपेक्षा, नौकरी में भेदभाव जैसी समस्याओं से भी महिलाओं को आज जूझना पड़ रहा है ।उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का हल तभी निकलेगा जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन की धर्मपत्नी श्रीमती अति पांडे ने इस मौके पर महिलाओं को और मजबूत बनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि यदि महिला शक्ति मजबूत होती है तो देश और प्रदेश दोनों ही मजबूत होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरोज यादव ने कहा कि गरीब निराश्रित महिलाओं को लेकर सरकार का रवैया ठीक नहीं है। समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग की महिलाओं के लिए विकास के कार्य किए थे। इस मौके पर मौजूद महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने महिलाओं को जो महत्व दिया है ऐसा किसी भी दल ने नहीं किया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं ने आज के कार्यक्रम में भागीदारी की है इससे यह तय है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पांचों विधानसभाओं में अपना परचम लहराएगी। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी आने वाले दिनों में प्रदेश का भविष्य है जिस तरह से सभी वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं ऐसे में अगले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है ।समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा पूर्व राज्यपाल श्रीमती सरोजनी नायडू के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया ।श्री यादव ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी तादाद में मौजूद महिलाओं ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प एक बार फिर दोहराया।कार्यक्रम का संचालन महानगर  उपाध्यक्ष डा० निशान्त अख्तर ने किया।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव  उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़  नीरज तिवारी जिला महासचिव  बख्तियार खान महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव मोहम्मद हलीम पप्पू अमृत राजपाल शंभूनाथ सिंह दीपू अंसार अहमद जय सिंह यादव शोएब खान त्रिभुवन प्रजापति श्री चंद यादव मोहम्मद सोहेल विद्याभूषण चंद्रभान यादव शाहरुख खान मोहम्मद इमरान प्रवीण भाई सादमान खान  साबिर हुसैन सिकंदर बाबू भाई विजय बहादुर वर्मा बृजेश सिंह चौहान तरजीत गौड़ इश्तियाक खान हृदय राम यादव जगत नारायण भानु यादव प्रवीण सिंह,
शाहबाज लकी, शिवलाल मंजू रावत पूर्व प्रदेश सचिव मुस्कान सावलानी महानगर उपाध्यक्ष सविता मल्होत्रा निशा खान उमा देवी पूनम यादव रामा यादव अनूपमा तिवारी महासचिव अपर्णा जयसवाल कल्पना यादव अल्पना यादव स्नेह लता निषाद राजकुमारी राजकुमार यादव अंजू यादव अनीता यादव संगीता यादव सावित्री यादव विमला यादव रेखा सिंह चौहान सुनीता गौतम शबनम गौरी यादव पुष्पा चतुर्वेदी सुशीला सिंह गुड़िया शकीला साफिया बेगम जरीना खातून बबीता सोनकर रोशनी आरती कोरी उषा साहू गौरी श्रीवास्तव सीता पांडे शर्मिला सुख माता निषाद दुर्गा मिश्रा रंजना देवी कंचन अनीता  बुधिया निषाद प्रकोष्ठ  जमीर सिकंदर आसिफ चांद शशांक यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *