Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > पूर्णिमा मेले को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग एवं सतर्कता के साथ कार्य करें – जिलाधिकारी 

पूर्णिमा मेले को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग एवं सतर्कता के साथ कार्य करें – जिलाधिकारी 

अयोध्या। अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मजिस्टेटों एवं पुलिस अधिकारियों को आज पूर्णिमा स्नान की ब्रीफिंग की गयी। इस बैठक में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने भाग लिया तथा सभी ने चैदह कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी के सहयोग की सराहना की। उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा एवं चन्द्रग्रहण के कारण टैफिक व्यवस्था पर व्यापक ध्यान दिया जाय तथा हाईवे पर स्थित सम्पर्क/लिंक/अप्रोच मार्गो को पूर्ण रूप से आवागमन युक्त रखा जाय तथा अधिकारीगण अपने विवेक से परिक्रमा की तरह इसको भी सम्पन्न कराने में अपनी क्षमता का प्रयोग करें और श्रद्वालुओं से अच्छा व्यवहार करें। घाटों पर नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारी जो  ज्यादा मात्रा में चैकियां लग गयी है उसको भी जल्द से जल्द हटायें। लोअर लेबिल का स्टाफ अपने-अपने क्षेत्रों का व्यापक रूप से भ्रमण कर आवश्यक फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करें। इस बैठक में उपपुलिस महानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि परिक्रमा मार्ग के समय दुकान वाले, फेरी वाले कम मात्रा में थे इसलिए श्रद्वालुओं को परिक्रमा करने में दिक्कत नही हुई उसी तरह इस पूर्णिमा मेले को भी सम्पन्न करायें और पब्लिक एडेस सिस्टम एवं साउंड हेलर का भी सूचनाओं के आदान प्रदान में व्यापक प्रयोग करें तथा कोई भी मैसेज प्रमाणित एवं क्लीयर होना चाहिए, जिससे कि आम श्रद्वालु में भी किसी भी प्रकार का भम्र उत्पन्न न हो और भीड़ कन्ट्रोल के लिए व्यापक रूप से आपेक्षित कार्यवाही किया जाय तथा घाटों पर आवश्यकता से ज्यादा चौकियां लगी है उसको तत्काल हटाने की नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन कार्यवाही कर कार्यवाही करें तथा घाटों पर रंग बिरंगी पाॅलीथीन से लोग छाया आदि बनाये हुये है इसको भी हटाया जाय। इस बैठक में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि पूर्णिमा का स्नान आज 3ः37 अपरान्ह बजे प्रारम्भ हो रहा है तथा दिनांक 8 नवम्बर 2022 को अपरान्ह 3ः33 बजे समाप्त हो रहा है तथा चन्द्रग्रहण भी सायं 5ः10 बजे से 6ः19 बजे से लग रहा है तथा इसका सूतक काल भी ग्रहण स्पर्श के 9 घंटा पूर्व यानी प्रातः 8ः10 बजे से लग रहा है इसलिए ग्रहण समाप्त होने के बाद घाटों पर श्रद्वालुओं की व्यापक भीड़ होने की संभावना है इसलिए स्नान आदि का सभी कार्य नदी के घाटों पर ही भीड़ रहेगी इसलिए मेलाधिकारी एवं जोनल सेक्टर मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों के नदी के घाटों पर स्थित बेरीकेटिंग आदि को गहनता से चेक कर लें तथा कोई कमी हो तो ठीक करा लें तथा बार-बार श्रद्वालुओं से यह भी अपील किया जाय कि जो घाटों पर स्नान कर चुके है वे लोग घाटों को अन्य श्रद्वालुओं के लिए खाली करने का कष्ट करें तथा इसके लिए पब्लिक एडेªस सिस्टम तथा साउंड हेलर का भी समय समय पर प्रयोग किया जाय तथा नयाघाट पर पम्प है वहां पर श्रद्वालुओं को स्नान करने से रोका जाय क्योंकि वहां ज्यादा गहरायी है तथा आम श्रद्वालुओं की सुरक्षा आदि के लिए प्रशासन तथा राज्य आपदा प्रबन्धन द्वारा नावों की व्यवस्था की गयी है। नाव चालकों एवं सम्बंधित व्यक्तियों से समन्वय बना लिया जाय और जिलाधिकारी ने इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का आवाहन किया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सम्बंधित सेक्टर/अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों का ग्रहनता से अध्ययन कर लें तथा कोई कमी हो तो तत्काल ठीक करते हुये परिक्रमा की तरह इसको भी सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग एवं सतर्कता के साथ कार्य करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा ने कहा कि आप लोगों द्वारा परिक्रमा को सम्पन्न कराया गया इसके लिए बधाई के पात्र है। यह पूर्णिमा का स्नान पूर्णिमा एवं चन्द्रग्रहण के कारण ज्यादा भीड़ की सम्भावना है इसलिए भीड़ कन्ट्रोल एवं घाटों को खाली कराने की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से किय जाय। जिससे श्रद्वालुओं को कोई दिक्कत न हों तथा विभिन्न स्थानों पर चेंकिंग आदि भी किया जाय तथा श्रद्वालुओं के घाटों पर प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर किसी भी प्रकार से बाधा न उत्पन्न होने दी जाय, जिससे कि आम श्रद्वालु स्नान आदि करने के बाद घाट को खाली कर सकें तथा स्नान के बाद दर्शनार्थी हनुमानगढ़ी, नागेश्वर मंदिर, कनक भवन आदि पर दर्शन करने जा सकते है वहां भी भीड़ को नियंत्रण करने हेतु आपेक्षित कार्यवाही किया जाय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि स्नान 8/9 नवम्बर 2022 की रात्रि तक चलने की संभावना है इसलिए स्नान समाप्ति तक अधिकारियों की ड्युटी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *