Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > निर्माणाधीन रामपथ में सभी सुरक्षा मानकों एवं मूलभूत सफाई आदि का विशेष ध्यान दिया जाय- मंडलायुक्त “श्री गौरव दयाल” 

निर्माणाधीन रामपथ में सभी सुरक्षा मानकों एवं मूलभूत सफाई आदि का विशेष ध्यान दिया जाय- मंडलायुक्त “श्री गौरव दयाल” 

अयोध्या। मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाले प्रमुख पथों यथा-रामपथ, भक्ति पथ एवं जन्मभूमि पथ आदि के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम निर्माणाधीन रामपथ के निर्माण में आ रही बाधाओं के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पथ से प्रभावित जो भी मोबाइल टावर तथा जो भी शेष बची सरकारी परसम्पत्तियों हो उन्हें हटा दिया जाय और जो भी पुलिस बूथ निर्माण की जद में आ रहे हो उन्हें भी तत्काल शिफ्ट किया जाय तथा इस बैठक के उपरांत अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह, पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों एवं सम्बंधित ठेकेदार के साथ मौके पर जाने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी द्वारा बताया गया कि जून 2023 अन्त तक डक्ट, सीवर लाइन आदि सभी स्ट्रक्चर निर्माण पूरा करने की योजना है। इस पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताहवार लक्ष्य तय  किया जाय तथा सप्ताह के अंत में समीक्षा की जाय कि उस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है कि नही, इसका एक साप्ताहिक नोट भी जारी किया जाय। पथ निर्माण में अगर कोई समस्या आये तो तत्काल उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लायें। उन्होंने कहा कि पथ निर्माण का कार्य दो शिफ्टों में किया जाय तथा दोनों शिफ्टों में अलग-अलग मजदूरों को लगाया जाय, रात्रि में ज्यादा मजदूर लगाकर कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि हम सभी को पूर्ण मनोयोग से इस पथ को भारत की सुन्दरतम पथ बनाना है इसके लिए अच्छे डिजाइनर से सलाह लेकर फुटपाथ के टाइल्स और स्ट्रीट लाइट के पोल की डिजाइन तैयार कर ली जाय, जिससे समय पर सामाग्रियो की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकें व पथ की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा निरंतर गुणवत्ता की जांच की जाय। 
निर्माणाधीन जन्मभूमि पथ सम्बंध में उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट के जो पोल पथ पर लगाये जा रहे है वो रोड की अलाइमेंट एकदम सीध रेखा में लम्बवत हों, टेढ़े मेढे न होने पाए। इसके अलावा भक्ति पथ के कार्यो की समीक्षा की। 
 बैठक में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने  कहा कि निर्माणाधीन रामपथ में सभी सुरक्षा मानकों एवं मूलभूत सफाई आदि का विशेष ध्यान दिया जाय तथा जहां पर भी सीवर/डक्ट आदि का निर्माण कार्य अधिक मात्रा में हो उसकी सूचना पूर्व से ही प्रशासन को दी जाय, जिससे ट्रैफिक डायवर्जन कर यातायात को सुगम किया जा सकें तथा सीवर लाइन/डक्ट निर्माण के खुदने से जो मिट्टी निकले उसका उपयोग सरकारी प्रोजेक्ट में  ही किया जाय। 
 बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता तथा अधिशाषी अभियन्तागण व सम्बंधित पथों के ठेकेदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *