Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > जिलाधिकारी स्वयं अध्यक्षता नही करेंगे तो आंदोलन किया जाएगा ; राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा

जिलाधिकारी स्वयं अध्यक्षता नही करेंगे तो आंदोलन किया जाएगा ; राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा

अयोध्या। माह के तीसरे बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में संपन्न हुआ किसान दिवस में किसानों की तरफ से भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी तथा प्रशासन की तरफ से कृषि विभाग से संबंधित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे और समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा करने के बाद समाधान के निर्देश दिए गए।
किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से 28 समस्याओं का ज्ञापन सौपा गया जिसमें गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज सहित कराने, गन्ना सर्वे सुचारू रुप से कराने तथा विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन 20 घंटे लगातार करने और भयंकर गर्मी में बिजली बिल के बकाये में कनेक्शन न काटे जाने तथा तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उठाया गया, प्रस्तावित ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, छुट्टा जानवर से खेती को बचाने, गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरटीओ दफ्तर के सामने तथा अरकुना बाजार में अंडरपास बनवाने और तमाम नाली चकमार्गों पर हुए अवैध कब्जा को खाली कराने की मांग की गई।
गन्ना मूल्य के सवाल पर जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि केएम सुगर मील मसौधा पर 52लाख 82 000 गन्ना मूल्य बकाया है जिसको जून माह में प्रत्येक दशा में कर दिया जाएगा। बकाए गन्ना मूल्य पर 14.5% ब्याज की मांग की गई जिसका उत्तर जिला गन्ना अधिकारी नहीं दे पाए। जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि जून माह तक सर्वे कार्य पूरा कर लिया जाएगा। तहसीलों में व्यापत भ्रष्टाचार तथा नाली चक मार्ग तथा अन्य सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जा हटाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, अधिशासी अभियंता नहर ने बताया की नहरों में टेल तक पानी प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाएगा, छुट्टा जानवरों के सवाल पर जिला पशुधन अधिकारी ने कहा कि छुट्टा जानवरों को पकड़ने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है ग्राम पंचायत जब भी पशु विभाग के विशेषज्ञों की मांग करेगी विशेषज्ञ पहुंच जाएंगे।बन्द पड़े राजकीय नलकूपों के संबंध में अधिशासी अभियंता नलकूप ने कहा कि चार दिन में सभी राजकीय नलकूप चालू कर दी जाएगी,
भारतीय किसान यूनियन की तरफ से 28 समस्याओं का ज्ञापन सौप कर प्रत्येक बिंदु पर समाधान करने के लिए दबाव बनाया गया। किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे, देवी प्रसाद वर्मा ,महेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, मोहम्मद अली, जगदीश यादव, विकास वर्मा, भूपेंद्र दुबे, जितेंद्र कुमार सत्यम गौड, दुखीराम वर्मा केशवराम गुप्ता तथा उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता नहर, नलकूप, भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशासी अभियंता बिजली ,LDM, जिला गन्ना अधिकारी, जिला सहायक निबंधक, जिला पशुधन अधिकारी सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित रहे भाकियू नेताओं ने चेतावनी दिया है कि यदि अगले किसान दिवस में जिलाधिकारी स्वयं अध्यक्षता नही करेंगे तो आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *