Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले विद्यालय संस्थापक स्वर्गीय सोहन लाल शास्त्री जी की श्रद्धांजलि सभा हुई संपन्न

ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले विद्यालय संस्थापक स्वर्गीय सोहन लाल शास्त्री जी की श्रद्धांजलि सभा हुई संपन्न

मिल्कीपुर तहसील संवाददाता कृष्ण कुमार सिंह दिलीप
मिल्कीपुर अयोध्या। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले दलित, कमजोर एवं गरीबों के हक हकूक अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले समाज सुधारक स्वर्गीय सोहन लाल शास्त्री की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके द्वारा स्थापित विद्यालय आचार्य पी.डी. राही स्मारक स्कूल सधारपुर मजरे-मांगी-चांदपुर में किया गया। स्वर्गीय सोहन लाल के करीबी मास्टर विजय बहादुर रावत ने अपने सम्बोधन में बताया कि शास्त्री जी द्वारा स्थापित विद्यालय में पढ़ने वाले 18 बच्चें नवोदय विद्यालय में चयनित हुए। देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक छात्र पीएचडी, एक छात्र एम.ए. कर रहा है। एक छात्र बीएचयू में अध्ययनरत है, एक छात्र एम. बी. बी. एस., सी .ए.बीटेक, पॉलिटेक्निक, बी.एड्. बीटीसी .बीएससी एग्रीकल्चर आदि की शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं जो कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालय के लिए बहुत ही गौरव की बात है इसी विद्यालय का एक छात्र बेसिक में अध्यापक तथा एक छात्र पुलिस विभाग में कार्यरत है।सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने कहा कि सोहनलाल शास्त्री के विषय में जितना भी कहा जाए उतना ही कम है शास्त्री जी के विषय में कहना सूरज को दीपक दिखाने के समान है हम उनके कार्यों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं उनके द्वारा किए गए कार्यों का अनुकरण करके समाज में उनसे और अच्छे कार्य किए जाएं यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वह जहां भी रहे प्रसन्न चित्त रहें इससे स्पष्ट होता है कि स्वर्गीय सोहन लाल शास्त्री ने ग्रामीण अंचल में शिक्षा की ज्योति जलाने का कार्य किया जो बहुत ही सराहनीय और अनुकरणीय है । श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने अपनी नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया इस मौके राम दयाल ,रमेश कुमार, राकेश कुमार ,प्रदीप कुमार ,अभिषेक प्रियदर्शी ,राम अवध ,मास्टर अरविन्द कुमार ,सुरेश चन्द्र, मास्टर रामदेव, कन्हैयालाल प्रधान एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *