Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > फर्जी जमानत लेने वाले फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश

फर्जी जमानत लेने वाले फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश

अयोध्या | श्री आशीष तिवारी, श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या के निर्देशन में अपराधियों के फर्जी जमानतदारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम जनपद में 82 जमानदारों का नाम प्रकाश में आया है जो गलत तरीके फर्जी आईडी व गलत नाम पता व अन्य तरीके से धोखा धडी कर जमानत कराये है जिनमें से 66 जमानतदारों को तस्दीक कर उनके बयान के आधार पर व उनके कौन से वकील है जिन्होने फर्जी जमानत करायी थी, उनकी पहचान करायी जा रही है। इसी क्रम में अभीतक रूदौली 06 ,रौनाही 01, पुराकलन्दर 01, महराजगंज 01 ,इनायतनगर 01 विभिन्न थानो से 10 फर्जी जमानतदार पाये गये जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभी तक कुल 05 अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री आशीष तिवारी महोदय द्वारा चलाई जा रही अपराधियों के फर्जी जमानतदारों के विरू़द्ध अभियान निरंतर जारी रहेगी और सभी से अपील है कि फर्जी जमानत लेने से बचें। यदि किसी भी व्यक्ति को फर्जी जमानतदार के बारे में सूचना प्राप्त हो तो श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री आशीष तिवारी महोदय के वाट्सअप नम्बर 8004143000 पर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *