Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > दीपोत्सव 2023 में घिर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्जवलित किए गए

दीपोत्सव 2023 में घिर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्जवलित किए गए

अयोध्या। अयोध्या धाम का सातवां दीपोत्सव 2023 को भव्यता के साथ मनाया गया। सूचना एवं पर्यटन विभाग की झांकियों में बालकाण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, किष्किन्धा काण्ड, सुन्दर काण्ड, लंका काण्ड व उत्तर काण्ड की भी झांकियां निकली थी। इन झांकियों का अवलोकन मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा रामकथा पार्क के पास किया गया। इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा इस कार्यक्रम में मा0 राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का भी स्वागत किया गया। इसके बाद रामायण की प्रतिरूप राम, सीता, लक्ष्मण के प्रतिरूपों का पूजा अर्चन किया तथा रामभक्तों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। राम जी प्रतिरूप को विधिवत रामकथा पार्क में उनकी आरती भी उतारी। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष/मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास सहित अन्य संतगणों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 50 देशों के राजदूतों, पद्मविभूषण आशा पारेख और अनेक कलाकार सहित उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, मा0 कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही, पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह, सूक्ष्म लघु मंत्री श्री राकेश सचान, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री सतीश चन्द्र शर्मा, मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, मा0 सांसद अयोध्या श्री लल्लू सिंह, प्रमुख सचिव सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मुकेश मेश्राम, ए0डी0जी0 श्री पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह,मेयर श्री गिरीश पति त्रिपाठी, नगर विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक श्री रामचंद्र यादव, विधायक डा0 अमित सिंह चैहान, एमएलसी श्री हरिओम पांडेय, ए0डी0एम0 सिटी/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, एस0पी0सिटी श्री मधुवन कुमार सिंह जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव सहित मीडिया साथी एवं सम्मानित गण उपस्थित रहे।
इसके पश्चात मा0 मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल महोदया राम की पैड़ी पहुंचकर दीप प्रज्जवल कर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने सरयू आरती स्थल पर सरयू माता की आरती आचार्य शशिकांत दास ने दिलाई तथा 50 देश से आए राजदूतों एवं माननीय प्रधानमंत्री विदेश मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों द्वारा घोषणा की गई की दीपोत्सव 2023 में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्वलित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है तथा इसका प्रमाण पत्र गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को भेंट किया गया।
इसके पूर्व प्रातःकाल धूमधाम से भगवान राम के चरित्र पर बनी 18 भव्य और दिव्य झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई। योगी सरकार में पर्यटन व संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने कहा कि राम नगरी में दीपोत्सव का कार्यक्रम होने जा रहा है। विश्व में सबसे ज्यादा दीप प्रज्वलित करने का एक बार फिर नया कीर्तिमान बनेगा। इस दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि ये दीपोत्सव सभी को त्रेतायुग की याद दिलाता है, जब भगवान श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या वापस लौटे थे। अयोध्या वासियों ने उनका जिस प्रकार से तब स्वागत सत्कार किया था। उसी प्रकार से आज यहां की सड़कों पर दिखाई दे रहा है। यह अयोध्या ही पूरे हिन्दुस्तान का सौभाग्य है। भारतीय सनातन संस्कृति की ओर से यह संदेश पूरे विश्व पटल पर जाएगा।
गौरतलब है कि अयोध्या में निकाली गईं झांकिया पर्यटन विभाग एवं सूचना विभाग द्वारा बनाई गई हैं। इनमे सूचना विभाग की झांकियों में पुत्रेष्ठि यज्ञ एवं सबको सुरक्षा, भयमुक्त समाज, गुरूकुल शिक्षा एवं बच्चों का अधिकार, बेसिक शिक्षा, राम सीता विवाह एवं बेटियों के विवाह हेतु सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था, अहिल्या उद्धार एवं मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन, 1090 एवं 1076 की सुविधा, पंचवटीध्वन एवं पर्यावरण, रामेश्वरम सेतु एवं उप्र में पुलों का निर्माण, पुष्पक विमान एवं विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी, बेहतर वायु कनेक्टिविटी, केवट प्रसंग एवं समाज कल्याण, राम दरबार एवं बेहतर कानून व्यवस्था, शबरी-राम मिलाप एवं महिला कल्याण, लंका दहन एवं अपराधियों एवं भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान की झांकियां हैं। इसी प्रकार पर्यटन विभाग की झांकियों में सातों अध्याय बाल काण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, किष्किंधा काण्ड, सुन्दर काण्ड, लंका काण्ड व उत्तर काण्ड पर आधारित सात झांकियां तथा एक झांकी राम रथ थीम पर निकाली गई।
अन्त में मीडिया बन्धुओं के सहयोग के प्रति प्रमुख सचिव सूचना श्री संजय प्रसाद, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर, अपर निदेशक सूचना श्री अंशुमानराम त्रिपाठी, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने आभार व्यक्त किया तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *