Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > धर्म नगरी में अयोध्या से जुड़ेंगे दर्शनीय और धार्मिक स्थल, 873.37 वर्ग किलोमीटर का होगा दायरा।

धर्म नगरी में अयोध्या से जुड़ेंगे दर्शनीय और धार्मिक स्थल, 873.37 वर्ग किलोमीटर का होगा दायरा।

अयोध्या। अयोध्या के लिए विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार ‘डॉक्यूमेंट विजन’ में आसपास के जिलों के दर्शनीय व धार्मिक स्थल को भी जोड़ने का प्रस्ताव है। इसमें लखनऊ का मनकामेश्वर मंदिर, हनुमान सेतु, आंबेडकर मेमोरियल पार्क, जूलॉजिकल गार्डन व लखनऊ संग्रहालय, प्रयागराज का संगम, अक्षय वट, किला और आनंद भवन, गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर, रेल संग्रहालय, गीता वाटिका, रामगढ़ ताल व वीर बहादुर सिंह तारा मंडल और वाराणसी में गंगा नौकायान, काशी विश्वनाथ, संकट मोचन, दर्गा माता, भारत माता व अन्य मंदिरों के साथ गंगा की संध्या आरती शामिल किए गए हैं। अयोध्या का दायरा 873.37 किमी का होगा। श्रीराम मंदिर के कोर सिटी का दायरा 31.5 वर्ग किमी होगा। अयोध्या का मास्टर प्लान 133 वर्ग किमी क्षेत्रफल का तैयार कराया जा रहा है। अयोध्या में ग्रीनफील्ड टाउनशिप 4.86 वर्ग किमी में बसाई जाएगी। अयोध्या में आध्यात्मिक नगर, वैदिक एवं पारंपरिक ज्ञान और उत्सवधर्मी नगर भी बसाए जाएंगे। तीर्थ यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, पर्यटन का विविधीकरण, हब एंड स्पोक्स परिपथ, मंदिरों और धरोहरों का संरक्षण एवं भ्रमण, सरयू का तटीय विकास, ब्रांड अयोध्या का प्रचार-प्रसार और सुगम परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। सुविधायुक्त सामुदायिक आश्रय, हरित एवं सौर ऊर्जाकृत नगर, आधुनिक अवस्थापना विकास, आत्मनिर्भर नगर, भूगर्भ जल, अपशिष्ट प्रबंधन आर्गेनिक खेती, वृहद क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। अवस्थापना सुविधाओं का विकास ग्रीन फील्ड टाउनशिप

पर्यटन सुविधाओं का विकास

नवरात्रि से दीपावली तक 15 दिन सांस्कृतिक आयोजन

भरत कुंड पौराणिक एवं सांस्कृतिक आयोजन

ग्रीनफील्ड टाउनशिप में प्रदर्शनियों का आयोजन

परिक्रमा मार्ग पर श्रीराम जीवन वृत्त से संबंधित प्रदर्शनियां पौराणिक महत्व के मुख्य क्षेत्र का मंदिर वास्तुकला के अनुरूप विकास आध्यात्मिक सद्भाव को बढ़ावा, धरोहरों का संरक्षण परिक्रमा मार्गों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्राचीन मंदिरों का दस्तावेजीकरण,अयोध्या शब्दकोष का निर्माण

विजन, लक्ष्य एवं रणनीतियां

वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र

वैश्विक पर्यटन थल

सुनियोजित विकास और स्मार्ट सिटी परिक्रमा मार्गों के विकास का खाका सड़क चौड़ीकरण, छायादार सुरक्षित पैदल पथ, विश्राम कक्ष, शौचालय एवं सामुदायिक सुविधाएं, फूड कोर्ट, मुक्तकाशी मंच

स्ट्रीट फर्नीचर, साइनेज एवं हेरिटेज लाईटिंग, बाढ़ नियंत्रण, मार्गों का विकास, अयोध्या मुख्य मार्ग बाईपास रोड से नया घाट 2.0 किमी

अयोध्या मुख्य मार्ग नया घाट से सादातगंज 13.5 किमी

श्रृंगार हाट से श्रीराम जन्म भूमि मंदिर मार्ग 0.85 किमी

सुग्रीव किला से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर मार्ग 0.70 किमी

ज्ञान केंद्र के रूप में विकास वैदिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा प्रोत्साहन,अंतरराष्ट्रीय महत्व की कल्याणकारी अवधारणाओं को प्रोत्साहन, हस्तशिल्प, चिकित्सा इतिहास, पुरातत्व कला और विज्ञान को प्रोत्साहन, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा स्ट्रीट लेवल सुविधाएं नगर के प्रवेश द्वार पर पर्यटक आवास और सुविधा केंद्र, फूड कोर्ट शिल्प हाट एवं जन सुविधाएं, मार्ग निर्देशिका बौद्ध सर्किट 1116 किमी, अवध सर्किट 245 किमी, बुंदेलखंड सर्किट 676 किमी, विंध्य.वाराणसी सर्किट 70 किमी, ब्रज सर्किट 71 किमी वाइल्ड लाइफ. इको पर्यटन सर्किट 522 किमी होगा, राष्ट्रीय सर्किट में रामायण और सप्तपुरी सर्किट होगा,अवस्थापना सुविधाओं का विकास, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन सुधारीकण , समेकिट ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रणाली यानी स्मार्ट एवं सेफ सिटी प्रोजेक्ट,पार्किंग सुविधाएं श्रीराम जन्मभूमि मंदिर संपर्क मार्ग व रिंग रोड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *