Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > छात्र बृत्ति के लिए भटक रहे छात्र छात्राए

छात्र बृत्ति के लिए भटक रहे छात्र छात्राए

वित्तीय वर्ष समाप्त ! हजारो बच्चों के खाते में अब तक नही पहुँची छात्र बृत्ति। एबीबीपी ने दी है आंदोलन की चेतावनी, लगाया है घोटाले का आरोप। फार्म पूरा कराने में संस्थाओं ने वसूला है हजारो रु।
अवध की आवाज ब्यूरो
अयोध्या। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के नाम से पहिचान रखने वाले अवध बिश्वविद्यालय से सम्बद्ध कालेजो से जुड़े लाखो छात्र छात्राए अपनी छात्र बृत्ति के लिए भटक रहे है। इनका अब पुरसाहाल होता नजर नही आ रहा है। इसे लेकर कथित घोटाले का आरोप लगा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कैम्प स्थापित कर चेतावनी दी है। सम्बद्ध शिक्षण संस्थाओं से जुड़े छात्र छात्राओं ने फार्म पूरा कराने में ही संस्थाओं द्वारा हजारो रु वसूलने की बात कही है। 2021- 22 वित्तीय वर्ष बीत गया नये वित्तीय वर्ष का पहिला महीना जाने को है अब तक लाखो छात्र छात्राओं के खाते में छात्र बृत्ति नही पहुंची है। इसके लिए रोज संस्थान से लेकर बैंक की शाखा तक बच्चे भटक रहे है। विश्व विद्यालय प्रशासन बच्चों को केवल इंतजार करने का भरोसा दे रहा है छात्र संगठन से जुड़े एबीबीपी ने घोटाले का आरोप लगा कर कैम्प स्थापित करते हुए चेतावनी दी है कि हजारो रु छात्र बृत्ति फार्म भरवाने के नाम पर छात्रों से वसूली लेने वाली संस्थाओं को अब अपने छात्र
छात्राओं को समझाने में पसीना आ रहा है।
इसे लेकर आंदोलित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए आंदोलन करने की धमकी दी है। संगठन के संयोजक अंकुर सिंह ने कहा छात्र छात्राए आज अपनी छात्र बृत्ति के लिए भटक रही है शासन प्रशासन का कोई अधिकारी मंत्री सुनने को तैयार नही है ऐसे में बच्चे जाए तो कहाँ जाए इनकी छात्र बृत्ति वितरण में घोटाले की बू आ रही है गड़बड़ी कर हड़पने वाले लोग शासन को गुमराह कर सरकार को बदनाम करने में तुले है। छात्र नेता बैभव तिवारी ने कहा समाज कल्याण से लेकर शिक्षा मंत्री तक आवाज उठाई गई है । किसी ने सुना नही सभी शोषण नीति पर चल रहे है। शिक्षण संस्थाओं ने केवल फार्म भरवाने में हजारो रु का चूना लगवाया है। समय रहते बच्चों के खाते में छात्र बृत्ति न गयी तो आंदोलन की जिम्मेदारी प्रशासन और शासन की होगी। इस बीच मुद्दे पर जब भी बात बिश्वविद्यालय प्रशासन से की गई एक ही बात कही जा रही है बच्चे इंतजार करें छात्र बृत्ति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *