Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > 4 अक्टूबर को दिल्ली में जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर पदाधिकारियों की हुई बैठक

4 अक्टूबर को दिल्ली में जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर पदाधिकारियों की हुई बैठक

अयोध्या। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अयोध्या ने आंगनबाड़ी मिनी आंगनबाड़ी सहायिकाओं की समस्याओं अधिकारियों द्वारा हो रहे शोषण उत्पीड़न एवं 4 अक्टूबर को दिल्ली में जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर प्रेस क्लब में जिला कमेटी एवं ब्लाक कमेटी के समस्त पदाधिकारियो की आवश्यक बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक रणवीर सिंह गुड्डू ने बताया 4 अक्टूबर दिल्ली जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कृति समिति के बैनर तले ऑल इंडिया की आंगनवाड़ी अपनी मांगों को लेकर धरने में सम्मिलित होने जा रही है जिसमें उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ी प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार पांडेय एवं प्रदेश महामंत्री नीलम पांडेय महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आवाहन पर प्रदेश भर की आंगनवाड़ी एक दिवसीय धरने प्रदर्शन में सम्मिलित होने का निर्णय लिया है
सरक्षक ने कहा अधिकारी अपने रवैया में सुधार लाएं आंगनबाड़ियों पर हो रहे शोषण उत्पीड़न को संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा अधिकारी अपने रवैया में अगर सुधार नहीं लाते हैं मजबूर होकर संघ उनके खिलाफ आंदोलन करेगा जिसका जिम्मेदार विभाग स्वयं होगा।जिला अध्यक्ष सरोज सिंह ने बताया प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर प्रदेश की समस्त आंगनवाड़ी धरने में सम्मिलित होने का निर्णय लिया है जिसमें अयोध्या जिले की समस्त आंगनबाड़ी सहायिका 3 अक्टूबर को बस द्वारा दिल्ली जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने के लिए रवाना होगी।बैठक में मुख्य रूप से जिला सह संरक्षक सुजीत तिवारी बबलू जिला महामंत्री निर्मला मिश्रा जिला मंत्री गीता यादव सोनिका मिश्रा गिरजा मिश्रा जगधात्री पांडे आशा सिंह अनीता यादव माला सिंह मिथिलेश सिंह उषा शुक्ला बीना सिंह पूनम मिश्रा रानी सिंह शशि किरण श्रीवास्तव राकेश मिश्रा शिव वरदान वर्मा कलू मिश्रा दयाशंकर तिवारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *