Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > चकरोडो पर अवैध क़ब्ज़े की शिकायत पर एसडीएम ने जताई नाराज़गी

चकरोडो पर अवैध क़ब्ज़े की शिकायत पर एसडीएम ने जताई नाराज़गी

अब्दुल जब्बार

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 101 शिकायते दर्ज,5 निस्तारित
भेलसर,अयोध्या। रूदौली तहसील सभागार संपूर्ण समाधान दिवस दिवस में एसडीएम विपिन सिंह ने राजस्व से संबंधित शिकायतें आने पर नाराजगी जताई उन्होंने कहा चक मार्ग और सरकारी भूमियों पर कब्जे की शिकायतें आने पर राजस्व कर्मी दंडित किए जाएंगे कहा कि सरकारी भूमियों बंजर,नवीन परती,खलिहान व् खाद गड्ढा राजस्व निरीक्षक अपने क्षेत्रों में लेखपालों के साथ जाकर खाली कराएं।समाधान दिवस संपूर्ण समाधान समाधान दिवस में 101 शिकायतें आई जिनमें 5 का निस्तारण मौके पर किया गया। समाधान दिवस में लखनऊ फैजाबाद हाईवे से रुदौली की ओर जाने वाले रुदौली लोहिया पुल मार्ग,कूढा सादात वाया गुरप्पा रुदौली मार्ग,रोजागांव रुदौली मार्ग के खराब होने और गड्ढा मुक्त न होने शिकायतें आने पर विधायक रामचंद्र यादव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पर नाराजगी जताई।तहसील दिवस में चक मार्ग पर अवैध क़ब्ज़ा के संबन्ध में आधा दर्जन से अधिक शिकायतें आने पर एसडीम के नाराजगी जताई।सम्पूर्ण समाधान दिवस में भौली निवासी फखरुल हसन ने धोबी घाट के नाम दर्ज भूमि से अवैध क़ब्ज़ा हटवाने की शिकायत दर्ज कराई।तेर निवासी रामजीत ने तालाब की भूमि से अवैध क़ब्ज़ा हटवाने की शिकायत की।नरौली निवासी इल्यास खान ने बिना पैमाइश के अपनी भूमि तामस नदी में शामिल करने व शिकायत के बाद भी कार्यवाही न किये जाने व् शिकायत का फ़र्ज़ी निस्तारण करने की शिकायत की।फुज़ेल अहमद निवासी पुराना कोट रूदौली ने दुकान की छत से गए विधुत केबिल को हटवाने की शिकायत की।कुल 101 शिकायतें दर्ज की गयी जिनमे 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।इस मौके पर विधायक राम चन्द्र यादव,सीओ डॉ0 धर्मेंद्र सिंह यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार,कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव,थाना प्रभारी पटरंगा संतोष सिंह,थाना मवई प्रभारी चन्द्र भान यादव,सीडीपीओ प्रणाम सिद्धिदात्री,सीएचसी अधीक्षक रुदौली डॉ0 पीके गुप्ता,डॉ0 फहीम अन्सारी,राजस्व निरीक्षक रामकेवल यादव,विश्वनाथ सिंह,अनुपम वर्मा,बृजेश कुमार,लेखपाल सुभाष मिश्रा,यशवंत प्रताप सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *