Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत हुई सम्पन्न

भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत हुई सम्पन्न

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत गांधी पार्क में जिलाध्यक्ष राम गणेश मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत में बिजली समस्या छाई रही, सर्वसम्मति तय किया गया कि आगामी 20 अक्टूबर को अधीक्षण अभियंता विद्युत के कार्यालय पर किसान महापंचायत करके घेराव किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में मुकदमा अपराध संख्या 297/23 धारा 363 भादवि थाना रुदौली के संबंध में अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने तथा बच्चे की बरामदगी न होने पर चिंता व्यक्त की गई और भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मिलकर तुरंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बच्चे की  बरामदगी की मांग की गई।
किसान पंचायत में बिजली विभाग से काफी समस्याएं आई जिसमें ओवरलोड के नाम पर किसानों मजदूरों को परेशान करने, बहुत कम बिल बकाया होने के बावजूद भी विद्युत कनेक्शन काटने, विद्युत कनेक्शन में रिश्वतखोरी, घरेलू लाइन से ट्यूबवेल कनेक्शन न देने की समस्या प्रमुख रही जिसको लेकर आगामी 20 अक्टूबर 2023 को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर वहां पंचायत करने की घोषणा की गई है।  संगठन विस्तार की दिशा में 1 अक्टूबर को गालीपुर सोहावल,2 अक्टूबर को खिद्दिरपुर चौरे बाजार, 6 अक्टूबर को महात्मा टिकैत की जयंती गांधी पार्क में मनाई जाएगी। पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं जिसके लिए 20 अक्टूबर को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर किसान महा पंचायत की जाएगी।
राजस्व संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिनिधिमंडल अपर जिला अधिकारी प्रशासन  अमित सिंह से मिलकर समस्या समाधान हेतु वार्ता किया।
पंचायत को मध्यांचल सचिव सूर्यनाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे, देवी प्रसाद वर्मा, सती प्रसाद वर्मा, भोला सिंह टाइगर,राजेश मिश्रा संतोष वर्मा, महेंद्र वर्मा, जगदीश यादव, रामू चंद्र विश्वकर्मा, गब्बर गोस्वामी, तुलसीराम गोस्वामी, राम सुमेर भारती, नाथूराम यादव, प्रेम शंकर वर्मा, जितेंद्र कुमार रामबचन भारती उर्मिला निषाद आदि लोगों ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *