Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अयोध्या की रामलीला में 14 देशों से ज्यादा कलाकार काम करेंगे

अयोध्या की रामलीला में 14 देशों से ज्यादा कलाकार काम करेंगे

अयोध्या। आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अयोध्या के रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मालिक, महा सचिव शुभम मालिक ने बताया है की 14 देशों से ज्यादा कलाकार अयोध्या की रामलीला में काम करेंगे। जिसमे रूस, मलेशिया, अमेरिका, लंदन, दुबई, इजरायल, अफगानसितान, जापान, चीन, इजरायल, जर्मनी, अमेरिका, थाईलैंड, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान के कलाकार अयोध्या की रामलीला में काम करेंगे।सुभाष मालिक जी, शुभम मालिक जी ने बताया के ये हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है की 14 देशों से ज्यादा कलाकार इस बार अयोध्या की रामलीला में काम करेंगे। ऐसा पहली बार होने जा रहा है के किसी रामलीला में इतने कलाकार काम कर रहे है।
आज अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक ( बॉबी), महा सचिव शुभम मालिक जी ने संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जी से मिले और उनको अयोध्या की रामलीला की त्यारियो के बारे में बताया। इस मौके पर जयवीर सिंह जी ने उन्हे शुभ कामनाएं दी और कहा के वह एक दिन का समय निकालकर अयोधा की रामलीला का उपघटन करने जरूर आऊंगा। अगले वर्ष रामलीला 17 जनवरी से 22 जनवरी को विशेष रामलीला होने जा रही है, राम मंदिर के शुभ आरंभ के मौके पर। इस मौके पर संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जी ने फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी), महा सचिव शुभम मालिक जी को शुभ कामनाएं दी। अयोध्या की रामलीला के पांचवे संस्करण जो विशेष तोर पर राम मंदिर के शुभ आरम्भ पर हो रही है। 17 जनवरी से 22 जनवरी को भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में होएगी जो की विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। इसको इस वर्ष 32 करोड़ लोगो ने दुनिया के कोने कोने से देखा था। इस मौके पर उपलब्ध थे अयोध्या के रामलीला कमेटी के चेयरमैन राकेश बिंदल, वाइस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, वाइस चेयरमैन करण शर्मा, दीपक जी , पवन वत्स, सरंसक वी पी टंडन, वाइस प्रेसिडेंट मनोज कुमार और कमिटी के अधिकारी मजूद थे। अयोध्या की कमेटी के महा सचिव शुभम मालिक जी ने बोला अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला हैं जो की यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के, संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जी के सहयोग से हर वर्ष अयोध्या की रामलीला का आयोजन होता है। विश्व प्रसिद्ध रामलीला का जन्म कॉरोना काल 2020 में हुआ था जबसे हर वर्ष भगवान श्री राम की भूमि पर अयोध्या की रामलीला होती आई है। सभी विदेशी कलाकारों के रहने का इंतजाम लखनऊ में किया जाएगा। इस बार राम मंदिर के शुभ आरंभ के मौके पर अयोध्या की रामलीला को नया रूप देने की कोशिश की जा रही है। इस वर्ष फिल्मी कलाकारों के साथ विदेशी कलाकार भी काम कर रहे है। फिल्मी कलाकारों में अभी तक रवि किशन लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे है, मनोज तिवारी अंगत की भूमिका में नजर आएंगे, गजिंदर चौहान परशुराम की भूमिका में नजर आयेंगे, मनीष शर्मा रावण की भूमिका निभाएंगे, अनिमेष हनुमान की भूमिका में , रूबी चौहान मेघनाथ की भूमिका में नजर आयेंगे और कही फिल्मी कलाकार अयोध्या की रामलीला में नजर आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *