Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अमानीगंज विद्युत उपकेंद्र पर एसडीओ ने विद्युत चोरी का चलाया अभियान 5 लोगों की पकड़ी चोरी

अमानीगंज विद्युत उपकेंद्र पर एसडीओ ने विद्युत चोरी का चलाया अभियान 5 लोगों की पकड़ी चोरी

अमानीगंज/ अयोध्या। कुमारगंज सबडिवीजन के अंतर्गत मंगलवार को एसडीओ कुमारगंज संतोष कुमार ने अमानीगंज बिजली घर के अवर अभियंता रजनीश वर्मा के साथ विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर 5 लोगों की चोरी पकड़ी है जिसमें अमानीगंज बाजार में सूरज पुत्र रामचंद्र बिना कनेक्शन के जन सेवा केंद्र चलाते पकड़े गए वही नूर आलम पुत्र मोहम्मदअली मोहम्मद पुर निवासी एक किलो वाट घरेलू का कनेक्शन बिना लिए बिजली जलाते पाए गए। तथा तीन बड़े बकायेदार सोमई पुत्र राम प्रसाद अमानीगंज, राम अकबाल पुत्र राम अछेबर कोटिया, उदय प्रताप सिंह पुत्र राम सुंदर कोटिया का एक लाख से अधिक बिल का बकाया होने पर लाइन खोली गई थी लेकिन एस डी ओ के जांच दौरान उपभोक्ताओं द्वारा बिना बिल जमा किए बिजली चलातेभ पाए गाए । लाइनलास को लेकर एसडीओ ने विद्युत चोरी और बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान के तहत लगातार कुमारगंज, अमानीगंज, तुलसमपुर और खड़भड़िया में लगातार अभियान चलाकर विद्युत चोरी बड़े बकायेदारों का लाइन विच्छेदन की कार्यवाही की जा रही है वही कुमारगंज सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी उपकेंद्रों के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि मंगलवार को अमानीगंज विद्युत उप केंद्र में पांच लोगों का विद्युत चोरी पकड़ी गई है जिसे अवर अभियंता रजनीश वर्मा को एफ आई आर दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया है वही एसडीओ ने बताया कि अभी आगे भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग की अपील है कि उपभोक्ता अपना विद्युत बिल समय से भुगतान करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *