Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अयोध्या में राममंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवकमंच के अध्यक्ष आजम खान का स्वागत

अयोध्या में राममंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवकमंच के अध्यक्ष आजम खान का स्वागत

रामलला के दरबार में टेका माथा, लिया राममंदिर निर्माण का संकल्प
रामलला का नाम बाबर से जोड़ना शर्मनाक: आजम खान
अयोध्या-फैजाबाद। राममंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवकमंच के अध्यक्ष आजम खान बुधवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे, रामनगरी की धरती पर उनका भव्य स्वागत किया गया तो वहीं आमज खान को सौहार्द की नयी संभावना का प्रेरणाश्रोत बताया गया।
आजम खान बुधवार को सरयू तट स्थित परमहंस महाराज के समाधिस्थल पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रामजन्मभूमि निर्माण समन्वय समिति के अध्यक्ष नारायण मिश्र द्वारा आजम खान का अंगवस्त्र व गदा भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। पत्रकारों से वार्ता करते हुये आजम खान ने कहा कि यह  125 करोड़ जनसंख्या वाले देश के लिए शर्मनाक बात है कि अब कोर्ट बतायेगा कि रामलला कहाँ पैदा हुये हैं। उन्होंने कहा कि हम विकास की बात नहीं करते हैं, हम अयोध्या में  भव्य राममंदिर निर्माण की बात करते हैं, क्योंकि राममंदिर बनेगा तो विकास का मार्ग स्वंय ही प्रशस्त होगा।
आजम खान ने कहा कि रामलला का नाम बाबर से जोड़ना शर्मनाक है। यदि किसी के नाम से ही मस्जिद बनानी है तो अशफाक उल्ला खां के नाम से बनाओ हमें कोई ऐतराज नहीं,  लेकिन बाबर के नाम पर मस्जिद स्वीकार नहीं, बाबर के नाम से गुलामी की बू आती है। उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं, वह राष्ट्र का नहीं हो सकता। कहा कि देश का हिन्दु एवं मुस्लिम नौजवान अब और इंतजार न करके इस मसले को अपने माध्यम से हल करना चाहता है, वह नफरत की सियासत से ऊब चुका है। जहां तक देश के नौजवान मुसलमानों का सवाल है उनकी पहली जरूरत रोजी रोटी है, देश का मुसलमान अब सियासत का खेल समझ चुका है, और हिन्दु और मुसलमान के बीच की खाई को खत्म करना चाहता है।आजम खान ने रामलला के दरबार में भी माथा टेका और राममंदिर निर्माण का संकल्प लिया। इस दौरान उनके साथ मास्टर सगीर कादरी, मो.सलीम, सोनी तिवारी जयगुरूदेव आश्रम फैजाबाद, संत वरूण दास, धर्मेन्द्र गुप्ता, चरनजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *