Home > अवध क्षेत्र > कन्नौज : अब गांव के लोगों को बैंकों में नही लगानी पड़ेगी लाइन, मोबाइल ईटीम सेवा की हुई शरुआत

कन्नौज : अब गांव के लोगों को बैंकों में नही लगानी पड़ेगी लाइन, मोबाइल ईटीम सेवा की हुई शरुआत

कन्नौज। जनपद में मोबाइल एटीएम की शुरुआत की गई है बैंकों में लंबी लंबी लाइन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है मोबाइल एटीएम के माध्यम से ग्रामीणों को उनके गांव में ही रुपए निकासी की सुविधा दी जा रही है।
लाकडाउन बैंकों से रुपए निकालने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है जिसमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं ऐसे में प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया कि ग्रामीणों को उनके गांव में ही रुपए निकासी की सुविधा दी जाए जिससे शहर में लॉक डाउन का भी पालन होगा और बैंकों के बाहर भीड़ भी नहीं लगेगी इसके तहत मोबाइल एटीएम की शुरुआत की गई एलडीएम मणि भूषण सिन्हा ने बताया की मोबाइल एटीएम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों को रुपए निकासी की सुविधा दे रहा है इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जा रहा है अभी तक जनपद के करीब 15 गांव में लोगों को लाभ दिया जा चुका है यह कार्य चलता रहेगा जिससे ग्रामीणों को शहरों में खुले बैंक के खातों से रुपए निकालने नहीं आना पड़ेगा खास बात यह है कि मोबाइल एटीएम के माध्यम से ग्रामीणों को सुविधा निशुल्क दी जा रही है यानी कि खातों से रुपए निकालने पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *