Home > स्थानीय समाचार > स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में लखनऊ शहर के डाक्यूमेंटेशन का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण

स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में लखनऊ शहर के डाक्यूमेंटेशन का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण

लखनऊ | पी.के. श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश के 4041 शहरो में कराये जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में लखनऊ शहर के डाक्यूमेंटेशन का कार्य जिसके अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट : कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, प्रोसेसिंग एवं निस्तारण; सामुदायिक, सार्वजनिक एवं निजी घरेलू शौचालयों के निर्माण इत्यादि समस्त बिन्दुओं से सम्बन्धित कराए गए कार्यो का अभिलेखीकरण का कार्य भारत सरकार द्वारा नामित एजेंसी कार्वी कन्सल्टेंट के द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। डाक्यूमेंटेशन से सम्बन्धित समस्त अभिलेख आज सायंकाल कुरियर के द्वारा दिल्ली भेज दिया गया।
इस अवसर पर नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त उदयराज सिंह, अपर नगर आयुक्त एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, सोशल डेवलेपमेंट स्पेशलिस्ट श्रीमती नंदिनी कृष्णा, चिकित्साधिकारी डा. रश्मि गर्ग, कार्वी कन्सल्टेंट की ओर से श्री नितिन सक्सेना, रमेश अवस्थी एवं श्री विनय श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *