Home > अवध क्षेत्र > महिला ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर कराकर लगाया आरोप

महिला ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर कराकर लगाया आरोप

(श्री प्रकाश गुप्ता)

सीतापुर। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मढिया मजरा भैंसेपारा निवासिनी लक्ष्मी पत्नी छोटकन्ने ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक शिकायती पत्र मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 400 154240 43 587 पर कराकर आरोप लगाया है । कि उसके परिवार में कोई पुत्र नहीं है । सिर्फ एक विवाहिता पुत्री है । जो अपने शसुराल में रह रही है । पीड़िता अपने घर पर अकेली रहती है । और वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित चल रही है । दिनांक 6 जुलाई को पीड़िता की कच्ची दीवाल गिर रही थी । जिसे उसने मजदूरों को लगाकर गिरवा दिया है । ताकि रात्रि में कोई अप्रिय घटना न होने पाए । परंतु पड़ोसी रामचंद्र , सूरज पुत्र रामकिशन बौवा पुत्र सूरज , पल्लवी पत्नी सूरज पीड़ित की भूमि पर जबरिया कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं । पीड़िता को परेशान करने की नियत से अश्लील गालियां देते हुए प्रतिदिन आमांदा फौजदारी हो जाते हैं । और उसका विरोध करने आरोपी जान माल की धमकी दे रहे हैं । जिससे पीड़िता ने डायल पीआरबी 112 नंबर को सूचना दी । परंतु आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है । इस लिए पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित शिकायती पत्र मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराकर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *