Home > मध्य प्रदेश > सत्य एवम निष्ठा की सपथ दिलाई महापौर ने सुशासन दिवस के मौके पर

सत्य एवम निष्ठा की सपथ दिलाई महापौर ने सुशासन दिवस के मौके पर

अवध की आवाज।अमित पान्डेय
सिंगरौली | भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल विहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महंत्व को प्रतिपादित करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में महापौर श्रीमती प्र्रेमवती खैरवार के द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया।उक्त अवसर पर प्रभारी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एसडीएम माढ़ा राजेष शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, लोकसेवा प्रबंधक रामेष पटेल, उपसंचालक कृषि अषीष पाण्डेंय,कार्यपालन यंत्री डी.के सिंह, एमयू. अंसारी, अजित सिंह, मनोज रौतलें, नायब तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी राजेष श्रीवास्ताव, जिला षिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, डीपीसी एस.पी त्रिठी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुभद्र मानिकपुरी, शसक्तिकरण अधिकारी श्रीमती सुमन बर्मा प्रभारी उपायुक्त श्री आरपी वैष्य, जिला अबकारी अधिकारी अनिल जैन, माईनिंग अधिकारी ए.के राय, सहित जिला के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।इसके पूर्व प्रभारी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली के द्वारा महापौर का स्वागत करते हुए कहां कि जिलें में सुषासन संप्ताह मनाया जा रहा है इसमें उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा वही समस्त शासकीय कार्योलयों में स्वाच्छता अभियान इस अवधि में चलया जा रहा है तथा उचित ढंग से कार्योलयों के अभिलेखों को व्यवस्थित करने शौचालय में साफ सफाई पीने के पानी को व्यवस्थित करने के साथ साथ सूचना का अधिकार लोक सेवा के प्रदान की गरंन्टी सीएम हेल्प लाईन जन सुनवाई इस तरह व्यवस्थाओं को जो लोगों के शसक्तिकरण के लिए बनाए गए है इस संबंध में जिला एवं ब्लाक स्तर पर चर्चा आयोजित कर लोगों में जागरूकता पैदा की जा रही है। *वाचन हुआ अटल की कविताओं का* इस गरिमामयी समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री माननीय वाजपेयी जी के कविताओं का वाचन उपसंचालक पषुचिकित्सा श्यामूर्ति शर्मा द्वारा किया गया जिसमें।आदमी की पहचान , उसके धन या आसन से नही होती,उसके मन से होती है, मन की फकीरी पर , कुबेर की संम्पदा भी रोती है, टूट सकते है, मगर हम झुक नही सकते,उनकी इस कविता को प्रस्तुत कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *