Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मौसम की भीषण गर्मी के प्रकोप से जनपद के आम जनमानस लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त तथा विद्युत उप केंद्र मनकापुर के समय से विद्युत सप्लाई ना होने से ग्रामीण लोग परेशान

मौसम की भीषण गर्मी के प्रकोप से जनपद के आम जनमानस लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त तथा विद्युत उप केंद्र मनकापुर के समय से विद्युत सप्लाई ना होने से ग्रामीण लोग परेशान

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। जैसा कि इस समय ग्रीष्म ऋतु मौसम का सीजन चल रहा है लेकिन इस तरह से गर्मी का प्रकोप होने से आम जनमानस का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है उसके पश्चात विद्युत उपकेंद्र विकासखंड मनकापुर के कर्मचारियों के मेहरबानी से विद्युत सप्लाई समय से नहीं हो पा रही जिससे लोगों का जीवन भीषण गर्मी का से अस्त व्यस्त हो गया है अर्थात दिन में विद्युत 11:00 बजे गुल जाती है और साईंकाल 5:00 बजे आएगी या 8:00 बजे आएगी कोई निश्चित मानक नहीं है जिससे ग्रामीण लोगों के साथ साथ नगरीय व्यापारी मंडल के लोग भी प्रभावित हैं। यदि शाम को समय से विद्युत रहे तो यह लोग अपना दुकानदारी भी अच्छी तरह से कर सकते हैं विद्युत समय से ना होने के कारण व्यापारी मंडल के साथ-साथ ग्रामीण लोगों का भी जीवन नारकीय हो गया है जबकि इस समय हाई स्कूल,इंटर, डिग्री कॉलेज का परीक्षा प्रारंभ हो चुका है फिर भी शासन प्रशासन विद्युत सप्लाई के प्रति अपना रवैया नहीं सुधार रहा है इस तरह से यदि माहौल रहा तो गर्मी की भीषण प्रकोप होने की वजह से बीमारियों का प्रकोप हो सकता है जिसका जिम्मेदार प्रशासन या विद्युत विभाग होगा इस तरह से मौसम कोई भी हो जब विद्युत उपभोक्ता से विद्युत विभाग के लोग बिल विद्युत हर मौसम के अनुसार ही पड़ता है तब गर्मी मौसम में यह सौतेला व्यवहार कैसा भीषण गर्मी होने की वजह से घर में रहने वाली महिलाएं दोपहर में अपना समय कैसे पास करें यदि बिजली विद्युत समय से रहे तो यह लोग भी अपना समय पंखे की हवा में गुजार सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं होने से लोग परेशान हैं। किसान भाई लोग भी दोपहर में थोड़ा आराम कर सकते हैं लेकिन बिजली समय से ना होने की वजह से यह लोग पेड़ के नीचे बैठते हैं इस तरह से कीड़े मकोड़ों का प्रकोप भी हो सकता है। आगे आप लोगों को बताते चलें कि इस तरह से विद्युत कर्मचारी मनकापुर के द्वारा समय से विद्युत सप्लाई ना होने के कारण शाम को ग्रामीण लोग घर पर अंधेरे में बैठते हैं महिलाएं भोजन कैसे बनाएं कीड़े मकोड़े का प्रकोप हो सकता है इसका जिम्मेदार कौन होगा शासन या विद्युत विभाग। ग्राम पंचायत विद्यानगर के विद्युत उपभोक्ता राम धीरज वर्मा ने बताया कि विद्युत सप्लाई बिल्कुल ना के बराबर हो रही है इस समय रात में भी विद्युत गुल होती है दिन में विद्युत रहतीही नही है। ग्राम सभा हरना टायर के बीडीसी प्रेम नाथ वर्मा ने बताया कि विद्युत की बहुत ही बड़ी समस्या हो गई है ना दिन में रहती है और रात में भी 9:10 बजे के बाद आती है उसके बाद भी कटिंग होता रहता है जिससे ग्रामीण जनता जनमानस लोग बहुत ही परेशान। मोतीगंज बाजार के बीडीसी गुड्डू नागपाल ने कहा कि विद्युत की बड़ी समस्या इस समय चल रही है विद्युत विभाग को गर्मी की मौसम को देखते हुए इसमें सुधार करना चाहिए जिससे जो लोग व्यापार करते हैं व्यापार मंडल के लोगों को थोड़ी राहत मिले यदि शाम को भी विधुत रहे तो वह लोग अपनी दुकानदारी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *