Home > मध्य प्रदेश > केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर मेंमनाया गया संरक्षिका दिवस

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर मेंमनाया गया संरक्षिका दिवस

मध्य प्रदेश। जिला सिंगरौली, प्रत्येक वर्ष की भॉंती इस वर्ष भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी विन्ध्यनगर के द्वारा आज महिलाओं द्वारा संरक्षिका दिवस संरक्षिका सीआईएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन मनाया गया बल मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं वर्तमान में कोविड-19 के मद्देनजर संरक्षिका दिवस के अवसर पर केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर के संरक्षिका द्वारा वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें बच्चों ने भी हिस्सा लिया साथ ही साथ इकाई के बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका थीम था Best out of waste materals उक्त प्रतियोगिता का कोविड-19 नियम का पालन करते एवं सामाजिक दूरी रखते हुए आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के बेकार सामानों/चीजों से बहुत ही आर्कषक वस्तुओं को बनाया जिसे सभी के द्वारा काफी सराहा गया । साथ ही साथ बच्चों के लिए संरक्षिका के बैनर तले फिट इंडिया दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें इकाई के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी की । वृक्षारोपण एवं बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रीमती कविता आजाद, अध्यक्षा, संरक्षिका के नेतृत्व में किया गया। संरक्षिका दिवस के अवसर पर सीता महालक्ष्मी, महासचिव(संरक्षिका) एवं अन्य संरक्षिका सदस्यों के साथ-साथ केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर के सभी महिलाएं एवं बच्चो ने हिस्सा लिया संरक्षिका दिवस के अवसर पर अध्यक्षा, संरक्षिका ने उपस्थित सभी महिलाओं की काफी तारीफ की एवं बताई कि वे अपने दिनभर के व्यस्त समय से भी कुछ समय संरक्षिका को बढ़ावा देने के लिए निकालती है एवं साथ ही साथ इकाई में आयोजित हो रहे सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है इसके लिए वे काफी सम्मान के हकदार है कोविड-19 के संक्रमण के कारण बल मुख्यालय द्वारा संरक्षिका दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को न मनाने के लिए निर्देश दिये है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *