Home > पश्चिम उ० प्र० > मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर में शीघ्र ही लग जाएगा ऑक्सीजन प्लांट

मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर में शीघ्र ही लग जाएगा ऑक्सीजन प्लांट

बरेली। एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर में ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने की कार्यवाही लगभग पूरी हो चुकी है और उसके टेंडर भी जारी कर दिये गए हैं। केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि 500 लीटर का ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र ही मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर में लग जाएगा जिससे इस कोरोना महामारी से मंडल के कर्मचारियों का जीवन बचाने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन ने आज से 14 वर्ष पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री सुखबीर सिंह के समक्ष मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर के प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की पाइप लाइन लगवाए जाने का मुद्दा उठाया था और जिसपर महाप्रबंधक के द्वारा अनुमोदन दिए जाने के उपरांत मंडल चिकित्सालय के प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की पाइप लाइन आज से 14 वर्ष पहले ही नरमू द्वारा लगवा दी गई थी और अब इस महामारी को देखते हुए रेलवे बोर्ड स्तर पर इस मुद्दे को उठाकर महाप्रबंधक को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 50 लाख रुपए से बढ़ाकर दो करोड़ रुपए तक खर्च करने का अधिकार दे दिया गया है। केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि नरमू ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर तथा मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर से वार्ता कर ऑक्सीजन प्लांट लगवाये जाने का अनुरोध किया था जिस पर संज्ञान लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग ₹65 लाख कीमत का ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हेतु टेंडर आमंत्रित किए गए थे और इसे अंतिम रूप देते हुए फर्म का आवंटन कर शीघ्र ही प्लांट लगाए जाने के आदेश करवा दिए गए हैं। यह इस मंडल की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने त्वरित कार्यवाही करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा एवं ओपी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य डॉक्टरों का भी आभार व्यक्त किया।
*भवदीय*
*(बसन्त चतुर्वेदी)*
*केंद्रीय अध्यक्ष/नरमू*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *