Home > अवध क्षेत्र > जरा सी हवा चलने पर मन्ना पुरवा हरियावां व राभा लाइन फाल्ट जनता बेबस

जरा सी हवा चलने पर मन्ना पुरवा हरियावां व राभा लाइन फाल्ट जनता बेबस

अवध की आवाज
संवाददाता कुलदीप मिश्रा पिहानी

पिहानी/हरदोई  । हरदोई मंन्ना से हरियावां से राभा 33 के बी लाइन जो की पूरी तरह से जर्जर है गर्मीयो के मौसम में आए दिन फाल्ट रहेती है अगर जरा सी हवा चलती है तो पूरे दिन व रात सप्लाई बंद रहती है जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा आक्रोश नजर आता है सप्लाई बंद होने से सैकड़ों गाॅव की बिजली गुल हो जाती है देहलिया कोटरा पण्डरवा हिन्दूस्तान नगर आदि गांव की जनता का कहना है कि उनकी सप्लाई पिहानी पावरहाउस से की जाए जिससे सप्लाई बराबर मिल सके पण्डरवा किला से लगभग 2किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिवापुरवा हर्रया मे 11000 लाइन है बही से पण्डरवा आदि गांव को सप्लाई दी जाए कभी मंन्ना पुरवा हरियावां लाइन फाल्ट तू कभी तो कभी हरियावां राभा फाल्ट जनता बेबस राभा पावर हाउस के कर्मचारी अपनी लाइन फाल्ट होने पर दो-दो बजे रात में भी पेट्रोलिंग करते हैं सप्लाई और जब हरियावा मन्ना पुरवा फाल्ट होती है रात 9:00 बजे के बाद बाद कभी अटेंड नहीं करते हैं और पावर हाउस जेई व कर्मचारी सभी मोबाइल को स्विच ऑफ कर लेते हैं जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा नजर आता है हरियावा कर्मचारियों की वजह से कई बार 24:24 घंटे सप्लाई ठप रही इस समस्या को लेकर कई बार विद्युत विभाग में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई कई बार न्यूज़ पोर्टल है समाचार पत्रों में खबर का प्रकाशन हुआ लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीणों का कहना है की या तो मन्ना पुरवा से राभा पावर हाउस लोहे के पोलो मे 33 kv लाइन का कार्य कराया जाए जिससे हवा में बरसात में सप्लाई बाधित ना हो विद्युत विभाग मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई अवश्य करें।
रिपोर्टर:कुलदीप मिश्रा पिहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *