Home > अवध क्षेत्र > निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें सभी अधिकारी-जिलाधिकारी

निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें सभी अधिकारी-जिलाधिकारी

अवध की आवाज सीतापुर
सीतापुर। (सू0वि0) जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एजेण्डा बिन्दुओं पर एक-एक करके चर्चा की तथा निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। साथ ही निस्तारण के उपरान्त आवेदक का फीडबैक भी लिया जाये। गत माह के प्रकरणों में श्रम विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विद्युत विभाग आदि विभागों के कुछ प्रकरणों में आवेदक द्वारा नकारात्मक फीडबैक दिये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। 
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्योग आधार मेमोरेण्डम, उद्योगों के लम्बित भुगतान, निर्यात प्रोत्साहन योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैण्डअप योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने औद्योगिक आस्थान सरांय मल्हुई सीतापुर, औद्योगिक आस्थान खैराबाद, मिनी औद्योगिक आस्थाना सिधौली, मिनी औद्योगिक आस्थान मिश्रिख में बन्द,अकार्यरत भूखण्डों/शेडों के निरस्तीकरण पर विचार करते हुये निर्देश दिये कि निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर नियमानुसार कार्यवाही शीघ्रता के साथ की जाये। 
बैठक के दौरान एजेण्डा प्रस्तुत करते हुये उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता ने बताया कि जनपद में एक कामन फैसिलिटेशन सेंटर स्थापना का कार्य चल रहा है तथा शासन द्वारा उद्योगों को सुविधा देने के उद्देश्य से एक अन्य कामन फैसिलिटेशन सेंटर स्थापना की सैद्धान्तिक स्वीकृति दी जा चुकी है। बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी तथा उद्योग बन्धु समिति के सदस्य उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *