Home > अवध क्षेत्र > परिवार नियोजन के प्रति दम्पति को किया गया जागरूक अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाएं सम्मानित

परिवार नियोजन के प्रति दम्पति को किया गया जागरूक अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाएं सम्मानित

खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन साधनों का लगा स्टाल

हरदोई। जिला महिला अस्पताल में सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन के साधनों का स्टाल लगाया गया जिसका शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने फीता काटकर किया | इस अवसर पर उन्होंने कहा- इस तरह के आयोजन अधिक से अधिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने चाहिए और लाभार्थियों के बढ़ाए जाने के प्रयास भी किये जाने चाहिए ताकि परिवार नियोजन के साधनों की समुदाय में स्वीकार्यता बढ़े और उनका प्रचार प्रसार हो | साथ ही उन्होंने आईपास संस्था व परिवार सेवा संस्था द्वारा लगाये गए स्टाल का भी निरीक्षण भी किया |
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सूर्यमणि त्रिपाठी ने कहा- अब हर माह की 21 तारीख़ को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जायेगा तथा जिला महिला चिकित्सालय , सीएचसी और पीएचसी पर परिवार नियोजन के स्टाल लगाए जायेंगे ताकि समुदाय को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों की जानकारी व उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके | पिछले माह से शुरू हुयी इस अनूठी पहल के तहत स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन गर्भनिरोधक साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी | साथ ही कार्यक्रम के प्रचार प्रसार पर भी ध्यान दिया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें |
इस अवसर पर त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाने वाली लाभार्थियों आजाद नगर निवासी कशिश, कौड़ा बावन निवासी रूबी, बदनपुर , हरपालपुर निवासी संगीता और हरदोई निवासी प्रियंका को सम्मानित किया गया |
जिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी प्रेम चंद ने बताया- खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन साधनों में 1230 कंडोम, गर्भनिरोधक गोली माला एन के 30 पैकेट्स, इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोली 3 और छाया के 30 पैकेट बंटे | 17 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की पहली डोज़, 5 ने दूसरी डोज़, 4 ने तीसरी डोज, 1 ने चौथी डोज़ , 2 ने छठी डोज़, 1 ने आठवीं डोज़, 4 ने नवीं डोज़ और 1 ने ग्यारहवीं डोज़ लगवायी | साथ ही आईयूसीडी 3, प्रसव पश्चात आईयूसीडी -3 , पीएआईयूसीडी-1 लगीं और 5 महिला नसबंदी हुयीं |
इस मौके पर जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. रवीन्द्र सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत कुमार, उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ और जिला परिवार नियोजन लोजिस्टिक प्रबंधक मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *