Home > अवध क्षेत्र > केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे भाजपा~शिव प्रकाश सिंह

केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे भाजपा~शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर। आजादी के बाद से सत्ता परिवर्तन तो होते रहे हैं, परंतु किसान भाइयों की स्थिति में कोई भी खास बदलाव नहीं हुआ!यह बात किसान मंच जिला अध्यक्ष व अवध क्षेत्र प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने मास्टर कालोनी बिसवां में पदाधिकारियों की बैठक में कही। सिंह ने कहा कि किसानों की मेहनत और पसीने से पैदा की गई फसलें बगैर बिचौलियों के कहीं भी बिक्री संभव नहीं है!और अब केन्द्र सरकार पूंजीपतियों के चंगुल में फंसकर किसानों को बंधक बनाने का कानून पास कर रही है! जिसके विरोध में किसान सड़कों पर संघर्ष के लिए मजबूर है! किसान मंच उपाध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव ने कहा कि किसान भाइयों की सहनशक्ति की राजनीतिक पार्टियों द्वारा बार बार ली जा रही परीक्षा का परिणाम हम सभी को बदलना होगा,यह हम सभी के मौन रहने के कारण ही होता है! एकजुटता के साथ हम सभी को अपनी समस्याओं के लिए संघर्ष करने का समय आ चुका है! युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र राज ने कहा कि बर्दाश्त करने की भी कोई सीमा होती है!हम सभी किसान मेहनत तो बहुत करते हैं, फिर भी ऊपर वाले पर निर्भर होता है कि मेहनत से क्या मिलना है! दिन रात जागकर भी हम सभी सुचारू रूप से अपने परिवार का भरण-पोषण भी नहीं कर पाते!बैठक में आमोद श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष बिसवां,राम सागर तिवारी तहसील उपाध्यक्ष,डा० इस्लामुद्दीन अंसारी तहसील महासचिव,जसपाल सिंह तहसील सचिव, रोहित पांडे ब्लाक अध्यक्ष सकरन,राम सरन ब्लाक उपाध्यक्ष, सतीश कुमार वर्मा, राहुल सिंह, केशव राम,शिव भगवान, राहुल सिंह आदि लोग उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *