Home > स्थानीय समाचार > एल0डी0ए0 की विकसित की गयी छह कालोनियाॅं नगर निगम को शीध्र हस्तानान्तरण होंगीं-मण्डलायुक्त

एल0डी0ए0 की विकसित की गयी छह कालोनियाॅं नगर निगम को शीध्र हस्तानान्तरण होंगीं-मण्डलायुक्त

नगर के विकसित पार्को का विवरण एलडीए एवं नगर निगम की वेबसाइड पर अपलोड होगा
लखनऊ | मण्डलायुक्त श्री अनिल गर्ग की अध्यक्षता में लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों की एक बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण की दस मे से 6 कालोनियों गोमतीनगर योजना, विकल्प व विराज खण्ड, जानकीपुरम् योजना सेक्टर एच, शारदानगर योजना रतन खण्ड योजना, तथ कानपुर रोड योजना के सेक्टर आई व जे को नगर निगम को हस्तानान्तरित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया। मण्डलायुक्त श्री गर्ग ने कहा कि सरकार के शासनादेश की शर्तो के क्रम में उपर्युक्त दोनो संस्थाओं के अधिकारी गण जिसमें सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण, अपर नगर आयुक्त मुख्य अभियन्ता नगर निगम, मुख्य अभियन्ता लखनऊ विकास प्राधिकरण, अधि0अभि0गण एवं जोनल अधिकारीगण संयुक्त रूप से विकसित की गयी अवस्थापना सुविधाएं जैसे सीवर, जलापूर्ति, डेªनेज, सडके, पार्क, ओवरहैड टैंक व नलकूप आदि विकास कार्यो की चेकलीस्ट बनाकर सत्यापन कर लें जिससे आगामी 18 सितम्बर को होने वाली बैठक में ये 6 कालोनियाॅं एल0डी0ए0 से नगर निगम को हस्तानान्तरण हो सकें। मण्डलायुक्त ने कहा कि उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, श्री पी0एन0सिंह की पहल सराहनीय है अप्रैल 2008 के बाद हस्तानान्तरण की यह प्रक्रिया 9 साल बाद दुबारा शुरू हुई है। उन्होने कहा कि गोमती नगर के विभूति खण्ड में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाये जाने हेतु एल0डी0ए0 प्रस्ताव बनाकर नगर निगम को शीधउपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि लखनऊ के 484 विकसित पार्को का फोटोग्राफ एवं उनके बारे में विवरण तैयार देकर एल0डी0ए0 और नगर निगम अपनी-अपनी वेबसाइट वर अपलोड करे जिससे लोगो को जानकारी प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष एल0डी0ए0 श्री पी0एन0सिंह, नगर आयुक्त श्री उदयराज सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रण विजय यादव, सचिव एल0डी0ए0 श्री जयशंकर दुबे सहित दोनो संस्थाओं के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *