Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी ने 30 जून तक सर्वे पूर्ण करने के सभी अधिशासी अधिकारियों को दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने 30 जून तक सर्वे पूर्ण करने के सभी अधिशासी अधिकारियों को दिये निर्देश

सीतापुर । जिलाधिकारीअखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित प्रबन्धन, अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना योजनान्तर्गत जनपद के समस्त नगरीय निकायों में 24 मार्च 2020 या उससे पहले विक्रय गतिविधि करने वाले पथ विक्रेता तथा शहरी इलाके के आस-पास एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये पथ विक्रेताओं को लाभान्वित किया जायेगा। योजनान्तर्गत पथ विक्रेताओं को रू0 10000 (दस हजार रूपये) कार्यशील पूंजीगत ऋण सुविधा उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। ऋण पर किसी प्रकार की बन्धक गारण्टी देय नही है। समय पर/समय से पहले ऋण वापसी करने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी देय है तथा डिजिटल लेन-देन पर रू0 50 से 100 तक की मासिक नकदी वापसी (कैश बैक) प्रोत्साहन भी मिलेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु संबंधित नगर निकाय या डूडा कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। 

बैठक में जिलाधिकारी श्री तिवारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण कर उनका पंजीकरण कर लिया जाए तथा इच्छुक पथ विक्रेताओं का ऋण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर उनके पात्रता की जांच माह जून तक पूर्ण कर लें ताकि जुलाई माह में ऋण देने की कार्यवाही की जा सके। बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट/परियोजना निदेशक  डूडा पूजा मिश्रा, प्रबन्धक अग्रणी जिला बैंक, समस्त अधिशासी अधिकारी, शहर मिशन प्रबन्धक डूडा एवं सामुदायिक आयोजक डूडा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *