Home > अवध क्षेत्र > कोरोना से यदि बचना है, तो घर से बाहर नहीं निकलना है: डॉ0 विद्या सागर मिश्रा

कोरोना से यदि बचना है, तो घर से बाहर नहीं निकलना है: डॉ0 विद्या सागर मिश्रा


रिपोर्ट अरुण कुमार सिंह

सीतापुुर। जनपद सीतापुर कवियों,लेखको एवं साहित्यकारों की धरती रही है। एक से एक लेखकों और कवियों ने यहां पर जन्म लिया है। इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये जहाँ शासन,प्रशासन एवं समाजसेवी लगे हुये है। वही जनपद के साहित्यकार भी अपनी लेखनी के माध्यम से कोरोना को भगाने के लिये अभियान चला रहे है।जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार,ओज कवि एव किशोर इंटर कॉलेज सेवता (सीतापुर) के प्रधानाचार्य डा0विद्यासागर मिश्र” सागर” जी ने भी अपने छंदो के माध्यम से छात्रो,अभिभावको,एवं जनता को उनका मनोबल बढ़ाने के लिये कार्य कर रहे है।कोरोना वायरस को रोकने के लिये उन्होने कई छन्द एवं गीत लिखे है। डा0मिश्र का कहना है कि जब तक कोरोना वायरस हमारे देश से भाग नहीं जाएगा तब तक हमरा यह जागरुकता अभियान चलता रहेगा। पेश है कोरोना वायरस पर एक छन्द।-वायरस कोरोना से बचना जो चाहते हो,एक दूसरे से कभी हांथ न मिलाईये।
अदरक,काली मिर्च,तुलसी की पत्तियों को,डालकर चीनी ,चाय पीजिये पिलाईये। साबुन से हांथ धोएं,यह सभी को बताएँ,शाकाहारी भोजन ही खाईये खिलाईये साफ,सफाई का ध्यान,नित करें स्नान, वायरस कोरोना को देश से भगाईये ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *