Home > स्थानीय समाचार > राजधानी में सर्वशिक्षा अभियान को मुंह चिढ़ा रहे प्राथमिक विद्यालय

राजधानी में सर्वशिक्षा अभियान को मुंह चिढ़ा रहे प्राथमिक विद्यालय

बीएसए प्रवीण मणी त्रिपाठी को लगाई विधायक ने फटकार 
रंजीव ठाकुर​
लखनऊ । विधायक डा0 नीरज बोरा ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालयों में खामियां ही खामियां मिली। गंदगी व अव्यवस्थाओं के बीच बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। मौके पर मौजूद बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी को विधायक डा0 बोरा ने जल्द से जल्द अव्यवस्थाएं दूर करने की हिदायतें दीं। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया साथ ही बच्चों को ड्रेस भी वितरित की। निरीक्षण की शुरुआत विधायक डा0 नीरज बोरा ने जानकीपुरम् द्वितीय वार्ड के सिकन्दरपुर गावं स्थित प्राथमिक विद्यालय से की। वैसे तो यह विद्यालय नगरक्षेत्र में है परन्तु यहां की स्थिति ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों से भी बदतर दिखी। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि विद्यालय परिसर में फैली अव्यवस्थाएं सर्वशिक्षा अभियान को मुंह चिढ़ा रही हैं। परिसर में सुअरों का बसेरा होने से भीषण गंदगी व्याप्त है। वहीं विद्यालय में पास गंदगी का अंबार है और बारिश में हालत बहुत अधिक दयनीय हो जाती है। यहीं नहीं प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री ने होने से विद्यालय चारों ओर से खुला हुआ है और स्थानीय लोगों ने विद्यालय का काफी हिस्सा अवैध कब्जा कर रखा है। परिसर को भैसों का तबेला बना रखा है। यह देखते ही विधायक डा0 बोरा आक्रोषित हो गये। उन्होंने बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी को फटकार लगाते हुये कहा कि यदि 1 घंटे में अवैध कब्जा नहीं हटता तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए। डा0 बोरा ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों से सामान्य प्रश्न भी किए। कुछ बच्चों ने सही तो कुछ बच्चे जवाब ही नहीं दे पाए। बच्चों के जवाब न देने पर उन्होंने सहायक अध्यापिकाओं को बच्चों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। डा0 बोरा ने कक्षा 2 में पढाई कर रही बच्ची अलीशा से किताब देखने को मांगी तो उसने पिछले सत्र की किताब दिखाई। यह देख डा0 बोरा ने मौके पर उपस्थित इंचार्ज अध्यापिका अमिता माथुर से पूछा कि अभी तक बच्चों को नई किताब क्यों नहीं उपलब्ध करायी गईं। अध्यापिका माथुर ने जवाब दिया कि अभी तक नये सत्र की किताबें प्राप्त नहीं हुयी हैं। इस बात को सुनते ही विधायक डा0 नीरज बोरा ने बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी से जवाब तलब किया। बीएसए भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस बात से नाराज विधायक डा0 बोरा ने बीएसए त्रिपाठी को तुरन्त किताब उपलब्ध कराने को आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान यही हाल भारतेन्दु हरिष्चन्द्र वार्ड के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय छावनी मडियावं का था। पूरे विद्यालय परिसर में गंदगी दिखी। जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने पर बरसात में विद्यालय में और भी गंदगी हो जाती है। यहां पर भी विद्यालय परिसर के चारों ओर बाउन्ड्री ने होने से लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। अराजक तत्वों का जमावडा लगा रहता है। वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय चांदगंज का निरीक्षण करने पहुंचे डा0 बोरा ने विद्यालय परिसर की स्थितियों को संतोषजनक पाया। निरीक्षण के दौरान नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, पार्षद कैलाश यादव, पार्षद बृज किशोर पाण्डेय, लवकुश त्रिवेदी, अवधेश गौतम, प्रदीप शुक्ला, शैलेन्द्र राजपूत, अपूर्व मिश्रा, संतोष सक्सेना, सतीश यादव, सतीश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *