Home > अवध क्षेत्र > उन्नाव नवागत जिलाधिकारी ने दिऐ आदेश अधिकारी पढ़े शासनादेश लापरवाही बर्दाश्त नहीं

उन्नाव नवागत जिलाधिकारी ने दिऐ आदेश अधिकारी पढ़े शासनादेश लापरवाही बर्दाश्त नहीं

प्रदीप कुमार तिवारी

उन्नाव। नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया कार्यभार ग्रहण के दौरान कोषागार के स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया ।अखिलेश कुमार सोनकर मुख्य कोषाधिकारी से जनपद में स्टांप आदि के बारे में जानकारी तथा हासिल करने के उपरांत जिला अधिकारी ने अधिकारियों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं लक्ष्य के हिसाब के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि शासन शासनादेश पढ़ें। समयबद्ध तरीके से योजनाओं को पूरा करें ।सरकार की जो भी जनकल्याणकारी। योजनाएं हैं वह लोगों तक समय पहूंचे ताकि कोई भी लाभा वंचित।न रहे। ग्रामीणों तथा नगरी क्षेत्रों में साफ-सफाई को एक अभियान के रूप में चलाया जाए तथा आवारा पशुओं के बारे में बताया कि उन्हें गौशाला में भेजा जाए तथा यह प्रयास रहे कि क्षेत्रीय किसानों को उनकी फसलों को बचाया जाए। ताकि किसानों को उनकी उपज का लाभ मिल सके । कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि कहीं पर भी कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल निस्तारण कराएं। हमारा प्रयास है समय पर जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरा किया जाए । जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि सभी विभाग सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अधिक से अधिक गतिशील बनाकर शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में योजनाओं को पूरा किया जाए। अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह को निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाए। परीक्षा से संबंधित कलेक्ट्रेट में एक अतिरिक्त कंट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश दिए जिन्हें जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टेटिक्स जिन अधिकारियों की ड्यूटी परीक्षा केंद्र चेक करने एवं सुपरविजन कराए जाने हेतु अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्हें कार्यों की प्रगति की जानकारी रखने के लिए अतिरिक्त अधिकारी की तैनाती के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाएं जैसे स्वास्थ्य शिक्षा योग कानून व्यवस्था स्वच्छता आदि पर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाए । पात्र लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले। इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कलेक्टर के विभिन्न भागों का निरीक्षण करने के दौरान मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं को समय से पूरा करें तथा जो समस्याएं हो हमें अवगत कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *