Home > अवध क्षेत्र > उन्नाव रसूलाबाद मार्ग पर भारी वाहन के चलते कांवरियो के यात्रा मे उठानी पड़ रही परेशानी

उन्नाव रसूलाबाद मार्ग पर भारी वाहन के चलते कांवरियो के यात्रा मे उठानी पड़ रही परेशानी

पंकज शुक्ला हसनगंज

उन्नाव । चकलवशी़ रसूलाबाद मार्ग हसनगंज पर कांवरियो को पैदल यात्रा करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ।चकलवंशी चौराहे से रुट डायवर्जन किये जाने से मार्ग पर भारी वाहनो की संख्या बढ़ गयी है जिससे कांवरियों का पैदल चलना दूभर हो रहा है।
महाशिवरात्रि का त्योहार नजदीक आने से शिवभक्त बिठूर-परियर घाट से गंगाजल भरकर बाराबंकी के रामनगर स्थित बाबा भोलेनाथ लोधेश्वर महादेव पर जल चढा़ते है।
भक्त परियर घाट से कांवर में जल लेकर करीब एक सौ सत्तर किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अपनी मनोकामना करते हैं।
प्रदेश की योगी सरकार नें कांवर यात्रा को सुगम बनाने के लिये अधिकारियों को शक्त निर्देश दिये है । उन्नाव सदर में पानी की पाइप लाईन डालने का काम चलने से चकलवंशी चौराहे से यातायात पुलिस ने उन्नाव की ओर जाने वाले भारी वाहनो पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे भारी वाहन रसूलाबाद हसनगंज मार्ग से निकल रहे है। उसी मार्ग से कांवर यात्रा में प्रतिदिन लाखों भक्त पैदल यात्रा कर रहे है भारी वाहनो के कारण बाबा भोलेनाथ के भक्तो को भारी समस्या उठानी पड़ रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *