Home > अवध क्षेत्र > गुमटी में आग लगने से अन्दर रखा लाखों का सामान जलकर खाक 

गुमटी में आग लगने से अन्दर रखा लाखों का सामान जलकर खाक 

बभनी | बभनी थाना क्षेत्र के पीपराखाड़ पेट्रोल पम्प के बगल में एक गुमटी में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान थी ,जिसमें बुधवार की रात दो बजे के आसपास आग लग जाने से गुमटी व उसके अन्दर रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया ।पेट्रोल पम्प के कर्मचारी राजनाथ नें बताया कि हमलोग यहीं बाहर में सोये थे कि रात्रि में दो बजे के आसपास मेरी निंद खुल गयी तो मेरी निगाह गुमटी की ओर चली गयी तो देखा कि गुमटी के अन्दर से काफी धुंआ निकल रहा था ।मैंने आसपास और सोये लोगों को जगाया तथा गुमटी के पास पहुँच कर देखा कि गुमटी के अन्दर आग लगी है ।आग बाहर बिल्कुल नहीं थी ।रात होने के कारण जबतक आग बुझाने के लिए हमलोग प्रयास करते आग पूरी तरह धधक कर जलने लगी ।इधर आग बुझाने का प्रयास जारी रखते हुए गुमटी मालिक मेहीलाल कुशवाहा को फोन कर सूचना दी गयी ।लेकिन लाख प्रयास के बावजूद गुमटी को जलने से नहीं बचाया जा सका ।लेकिन आग को फैलने से रोकने में सफल हुए नहीं तो गुमटी के बगल के मकान में भी आग लग जाती ।गुमटी मालिक मेहीलाल कुशवाहा नें बताया कि गुमटी में एक कम्प्यूटर ,लैपटॉप ,इन्वर्टर ,बैट्री ,दर्जनों मोबाइल सहित मोबाइल बनाने के सामान कुल लाखों रुपए के जलकर खाक हो गये ।प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक चूंकि आग बाहर से नहीं अन्दर से लगी थी इसलिए ऐसा लगता है कि बिजली की सार्टसर्किट से आग लगी होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *