Home > स्थानीय समाचार > खुशी से खिल उठे मासूम चेहरे

खुशी से खिल उठे मासूम चेहरे

धीरेन्द्र मिश्रा संवाददाता
(लखनऊ) समाज सेवा के नाम पर काम करने वाली बहुत सी संस्थाए है तो वही पर गुरूवार को “द मदर्स लैप वेलफेयर फाउन्डेशन” की ओर से जज्बा अवार्ड-2 का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मंत्री ब्रजेश पाठक और मेयर संयुक्ता भाटिया रही।फाउण्डेशन की ओर से गरीब बच्चो को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए साइकिल और स्टेशनरी का सामान बांटा गया और संस्था की अध्यक्ष मानसी प्रीत जैस्सी ने बताया कि यह फाउण्डेशन पिछले पांच सालो से ऐसे ही कार्य करते आ रहा है इस फाउण्डेशन के तहत हम उन गरीब बच्चो तक पहुचते है जिनकी पारिवारिक स्थिति और माहौल ऐसा नही है कि वह अपने बच्चो को स्कूल भेज सके तो हम उन गरीब बच्चो तक पहुचकर उनके पारिवारिक लोगो को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करते हुए उनका स्कूल मे दाखिला भी करवाते है पिछली बार बच्चो को शिक्षा के लिए मोटीवेट करते हुए फाउण्डेशन की तरफ से कहा गया था कि जो बच्चे पढ़ाई मे मन लगाकर पढ़ेगे हम उन बच्चो को एक साइकिल गिफ्ट के रूप मे देंगे जिससे उन्हे स्कूल मे आने जाने मे सुविधा हो सके तो वही गुरूवार को गोमती नगर मे साइकिलो का वितरण किया गया।

जज्बा अवार्ड-2 मे सम्मान पाने वाले लोग

महेश चन्द्र देवा,मानस चिरविजय,शिखा सूरी,आरती श्रीवास्तव,डा0 दिलीप कुमार बाल,बिंदू जैन,इरशाद राही,नागेन्द्र सिंह,रीता सिंह,रोहित सिंह,चाहत मेहरोत्रा,वर्षा वर्मा,सन्तोष पाण्डेय ,दीक्षा जैन,डा0 अमिताभ आर्या,डा0 पल्लवी सिंह,कविता शुक्ला,अतुल सिंह गहरवार,मनोज कुमार मनु,अंकिता बाजपेयी,डा0 अर्चना सक्सेना,विकास गुरंग,वर्षा श्रीवास्तव,शरद पटेल,गंगा भट्ट,साहिल सिद्दकी,किरण सुखानी,रेणु सिंह,मुकेश मिश्रा,शमा सचदेवा,फर्याल फातिमा,डा0 राकेश जैन के साथ साथ तमाम लोगो को सम्मानित किया गया इस सम्मान मे संस्था को सहयोग प्रदान करने वाले समाज सेवी, उधोगपती, डाक्टर, कलाकार,शिक्षको को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर फाउण्डेशन के सचिव मोहित सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *