Home > अपराध समाचार > बदलापुर, जौनपुर की गैंगरेप पीड़िता के परिवार को पुलिस ने उल्टा गैंगरेप में फंसाया

बदलापुर, जौनपुर की गैंगरेप पीड़िता के परिवार को पुलिस ने उल्टा गैंगरेप में फंसाया

मुख्य आरोपी अवैध असलहों और चोरी की गाड़ियों बेचने में रहा है लिप्त
बलात्कार में प्रयुक्त बोलैरों गाड़ी जप्त नहीं
रंजीव ठाकुर
लखनऊ । प्रदेश में जौनपुर जनपद के बदलापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत 24 मार्च को गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता और न्याय मांगने निकले पीड़िता के भाई और पत्रकार, जिनके ऊपर स्थानीय पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर दिया था, ने रविवार को राजधानी के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया । पीड़िता के भाई हिमांशू श्रीवास्तव ने बताया कि 24 मार्च को गॉव बडेरी, थाना बदलापुर निवासी पीड़िता इण्टरमीडिएट की परीक्षा देने घर से निकली, पर सरेआम दोपहर 1:30 बजे खुशहाल खान, शाकीर खान तथा पुत्तुल ने उसे जबरन बोलैरों गाड़ी में खींच लिया और खेतासराय ले जा कर बारी बारी से बलात्कार किया । कई दिनों तक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करने पर पत्रकार ओमप्रकाश पाण्डेय ने प्रयास किया तो पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया पर साथ ही एक आरोपी की पत्नी की तरफ से पीड़िता के भाईयों और पत्रकार पर भी गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर दिया । उसके बाद कई बार मुकदमा वापस लेने के लिये हमले किये गये और पुलिस उपनिरीक्षक संजीव सिंह ने दबाव बनाने के लिये पीड़िता से पूछताछ करने के बहाने से पीड़िता के घर में ही पीड़िता से रेप को अंजाम दे डाला। हिमांशू श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना के बाद से घनश्यामपुर चौकी प्रभारी संजीव सिंह लगातार नाजायज दबाव बना रहे और जिला पुलिस खामोश है । एक 12 वीं छात्रा गैंगरेप का शिकार बन गयी और भाईयों पर भी गैंगरेप का मुकदमा हो गया, इस स्थिति में हम परिवार सहित आत्महत्या करने को मजबूर है । हिमांशू ने कहा कि एसआई संजीव सिंह अपने पद पर जब तक बैठा रहेगा तब तक हम लोगों को न्याय नहीं मिल सकेगा । पत्रकार ओमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि आरोपी खुशहाल खान अापराधिक प्रवृत्ति का है और बिहार के मुंगेर में अवैध असलहों के साथ पकड़ा जा चुका है । पीड़िता से दुष्कर्म करने में प्रयुक्त हुई बोलैरों गाड़ी भी खुशहाल खान की है जिसे अभी तक जप्त नहीं किया गया और गिरफ़्तारी के समय भी खुशहाल खान के पास चोरी की हौण्डा सिटी कार बरामद हुई थी जिसे स्थानीय पुलिस ने अज्ञात में दर्ज कर बदलापुर थाने में खड़ा कर रखा है । उन्होनें कहा कि आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने के लिये घर में घुस कर हमला किया पर पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए 352 व 323 जैसी मामूली धारायें लगाई । पीड़ित परिवार पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला कई बच्चों की मॉ है और गिरफ्तार हुए राम मिलन की पत्नी है । पीड़ित परिवार ने कहा कि प्रदेश के आला अधिकारियों, मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन और सूचना दी जा चुकी है परंतु आज तक न तो चौकी प्रभारी संजीव सिंह को हटाया गया और न ही पीड़ित परिवार से गैंगरेप का मुकदमा हटवाया गया ।
गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने भी बदलापुर, जौनपुर गैंगरेप पीड़िता और मामले में जबरदस्ती फंसाये गये पत्रकार को इन्साफ दिलाने के लिये गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया था । रविवार को भी पीड़ित परिवार के प्रदर्शन में एक स्थानीय राजनैतिक पार्टी ने मुद्दे को भुनाने की पुरजोर कोशिश की ।
फोटो आरोपी खुशहाल खान

Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *