Home > राष्ट्रीय समाचार > जिले की प्रत्येक विधानसभा में पदयात्रा निकालकर जनलोककल्याणकारी योजनाएं और सरकार की उपलब्धि बताएगी बीजेपी

जिले की प्रत्येक विधानसभा में पदयात्रा निकालकर जनलोककल्याणकारी योजनाएं और सरकार की उपलब्धि बताएगी बीजेपी

संदीप सक्सेना
बलरामपुर -भारतीय जनता पार्टी की बैठक भाजपा कार्यालय “अटल भवन”तुलसीपार्क बलरामपुर में जिलाध्यक्ष राकेश सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष ,सेक्टर अध्यक्ष ,किसान मोर्चा महिला मोर्चा युवा मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश सिंह कहा कि आगामी 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक विधानसभा में पदयात्रा निकाली जाएगी | 150 किलोमीटर की यात्रा 6 टीमों द्वारा निकाली जाएगी | इसके लिए 25 नाम तय किए , पदयात्रा में लाभार्थी ,सदस्य भाजपा, भूत कमेटी एवं वोटर्स से संपर्क मैन टू मैन डोर टू डोर गांव से गांव किया जाएगा । इसके व्यापक तैयारी करना है विधानसभाओं की बैठक की जाएगी 26 नवंबर को बलरामपुर विधानसभा भाजपा कार्यालय में, 27 नवंबर को तुलसीपुर विधानसभा की महाराजगंज तराई में, 28 नवंबर को गैसड़ी विधानसभा पचपेड़वा में, 28 नवंबर उतरौला विधानसभा विधायक निवास पर होगी जिसमें विधानसभा में रहने वाले जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, सेक्टर अध्यक्ष, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भाग लेंगे। सदर विधायक पलटू राम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की पद यात्रा के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं ,प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को अवगत कराते हुए लाभार्थियों से व्यापक स्तर पर संपर्क करने से जो समस्याएं सामने आएगी उनका समाधान कराया जाएगा पदयात्रा में युवा, महिला ,किसान, वकील, चिकित्सा , व्यापारी विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख अधिक से अधिक संख्या में शामिल होंगे 1 दिन में एक डोली 2 से 3 गांव की पदयात्रा करेगी जिसके तहत बूथ के कार्यकर्ताओं से घर घर संपर्क करना होगा । जिला महामंत्री डॉ अजय सिंह पिंकू ने बताया कि पद यात्रा हेतु व्यापक तैयारी की जा रही है जिसमें झंडा ,बैनर ,स्टीकर व पंपलेट, राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था प्रदेश द्वारा जिला केंद्र पर भेजी जाएगी जिससे प्रत्येक यात्रा में विधानसभा तक पहुंचाना होगा बूथ समिति अभियान के अंतर्गत जो छूटे हुए हैं उनको पूर्ण कराना है ग्राम चौपाल कार्यक्रम उन ग्रामों में पुन: होने हैं जहां नहीं हुए चौपाल में लाभार्थी परिवारों को बुलाना है और उनसे वार्ता करने हैं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कमल दीपक लाभार्थियों के घरों पर जलवाना है बैठक में क्षेत्रीय सदस्य कैसरगंज लोकसभा प्रभारी चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह ,अनूप चंद गुप्ता, डॉक्टर हुकुम सिंह, पवन वर्मा ,प्रदीप सिंह ,आईटी प्रमुख अंशुमाली भारतवंशी, विजय गुप्ता ,विजय सिंह, विजय श्रीवास्तव ,विनय प्रकाश त्रिपाठी, विजय तिवारी ,बृजेंद्र तिवारी, डॉ प्रांजल त्रिपाठी, मंजू तिवारी ,जय प्रकाश सिंह, हरिराम विमल ,रेशम सिंह, पिंकी सिंह ,ललिता तिवारी, हरीश चंद्र गोयल, वरुण सिंह मोनू ,शिव प्रताप सिंह, राकेश गुप्ता, शैलेंद्र सिंह ,जमाल अहमद, अनिल श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव ,रणविजय सिंह आदि लोगों ने बैठक में भाग लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *