Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2018-19 के क्रियान्वयन के निर्देश दिये गये

कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2018-19 के क्रियान्वयन के निर्देश दिये गये

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
अयोध्या (फैजाबाद) | उप कृषि निदेशक ने बताया कि कृषि निदेशक उ0प्र0 द्वारा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2018-19 के क्रियान्वयन के निर्देश दिये गये है कि जिसके अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय कृषि निवेश मेला का आयोजन रबी सीजन में किया जाना है। इसमें विकासखण्ड के अन्तर्गत सभी गांवो के किसानों, कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत, एग्रो आदि विभागों के अधिकारियों, बैंकर्स एन0सी0ओ0 एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भाग लेगें। उक्त कार्यक्रम में कृषि सम्बन्धी जानकारी के साथ विकासखण्ड के चयनित लाभार्थी कृषकों को फसल, प्रदर्शन/किट/बीज मिनीकिट/कृषि उपकरण/किसान क्रेडिट कार्ड एवं अनुदान पर कृषि निवेश उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर विभाग एवं निजी सहभागिता (उर्वरक, बीज, कृषि रक्षा सामग्री एवं कृषि उपकरण के निजी विक्रेता) के आधार पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा। भाग लेने वाले किसानों में से कम से कम 25 किसानों से कृषि एवं पशुलान नामक पत्रिका का वार्षिक सद्स्यता रू0 24/-प्राप्त करते हुए अनिवार्य रूप से सद्स्यता शुल्क एवं सदस्यों की सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध करायी जायेगी। जनपद के विकासखण्ड स्तरीय में बीकापुर आयोजन स्थल विकासखण्ड मुख्यालय में दिनांक 14 नवम्बर 2018 को एक दिवसीय रबी कृषि निवेश मेला/गोष्ठी जिसके कार्यक्रम संयोजक दुर्गेश कुमार प्र0व0प्रा0सहा0ग्रुप (बी) बीकापुर एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी उप सभागीय कृषि प्रसार बीकापुर होगें।
जनपद के विकासखण्ड स्तरीय में रूदौली आयोजन स्थल विकासखण्ड मुख्यालय में दिनांक 15 नवम्बर 2018 को एक दिवसीय रबी कृषि निवेश मेला/गोष्ठी जिसके कार्यक्रम संयोजक राम सुभाय व0प्रा0सहा0ग्रुप (बी) रूदौली एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी जिला कृषि अधिकारी फैजाबाद, जनपद के विकासखण्ड स्तरीय में मवई आयोजन स्थल विकासखण्ड मुख्यालय में दिनांक 17 नवम्बर 2018 को एक दिवसीय रबी कृषि निवेश मेला/गोष्ठी जिसके कार्यक्रम संयोजक उमा शंकर व0प्रा0सहा0ग्रुप (बी) मवई एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी उप संभागीय कृषि प्रसार अधि0 रूदौली होगें। जनपद के विकासखण्ड स्तरीय में हरिग्टनगंज आयोजन स्थल विकासखण्ड मुख्यालय में दिनांक 19 नवम्बर 2018 को एक दिवसीय रबी कृषि निवेश मेला/गोष्ठी जिसके कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार राय प्र0व0प्रा0सहा0ग्रुप (बी) हरिग्टनगंज एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी जिला गन्ना अधिकारी फैजाबाद होगें। जनपद के विकासखण्ड स्तरीय में अमानीगंज आयोजन स्थल विकासखण्ड मुख्यालय में दिनांक 22 नवम्बर 2018 को एक दिवसीय रबी कृषि निवेश मेला/गोष्ठी जिसके कार्यक्रम संयोजक राज कुमार सिंह प्र0व0प्रा0सहा0ग्रुप (बी) अमानीगंज एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी फैजाबाद होगें। जनपद के विकासखण्ड स्तरीय में मसौधा आयोजन स्थल विकासखण्ड मुख्यालय में दिनांक 24 नवम्बर 2018 को एक दिवसीय रबी कृषि निवेश मेला/गोष्ठी जिसके कार्यक्रम संयोजक रमेशचन्द्र व0प्रा0सहा0ग्रुप (बी) मसौधा एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर होगें। जनपद के विकासखण्ड स्तरीय में सोहावल आयोजन स्थल विकासखण्ड मुख्यालय में दिनांक 26 नवम्बर 2018 को एक दिवसीय रबी कृषि निवेश मेला/गोष्ठी जिसके कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार प्र0व0प्रा0सहा0ग्रुप (बी) सोहावल एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी सहा0 आयुक्त एवं सहा0 निबन्धक सह0 समि0 फै0 होगें। जनपद के विकासखण्ड स्तरीय में पूराबाजार आयोजन स्थल विकासखण्ड मुख्यालय में दिनांक 27 नवम्बर 2018 को एक दिवसीय रबी कृषि निवेश मेला/गोष्ठी जिसके कार्यक्रम संयोजक रामयश गुप्ता प्र0व0प्रा0सहा0ग्रुप (बी) पूराबाजार एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी फैजाबाद होगें। जनपद के विकासखण्ड स्तरीय में मयाबाजार आयोजन स्थल विकासखण्ड मुख्यालय में दिनांक 28 नवम्बर 2018 को एक दिवसीय रबी कृषि निवेश मेला/गोष्ठी जिसके कार्यक्रम संयोजक धनंजय सिंह प्र0व0प्रा0सहा0ग्रुप (बी) मयाबाजार एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य होगें। जनपद के विकासखण्ड स्तरीय में तारून आयोजन स्थल विकासखण्ड मुख्यालय में दिनांक 29 नवम्बर 2018 को एक दिवसीय रबी कृषि निवेश मेला/गोष्ठी जिसके कार्यक्रम संयोजक प्रेम प्रकाश प्र0रा0कृ0बी0भ0 तारून एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी अधीक्षक राजकीय उद्यान फैजाबाद होगें तथा जनपद के विकासखण्ड स्तरीय में मिल्कीपुर आयोजन स्थल विकासखण्ड मुख्यालय में दिनांक 30 नवम्बर 2018 को एक दिवसीय रबी कृषि निवेश मेला/गोष्ठी जिसके कार्यक्रम संयोजक राम मिलन व0प्रा0सहा0ग्रुप (बी) मिल्कीपुर एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी आई0डब्ल्यू0एम0पी0 फैजाबाद होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *