Home > पूर्वी उ०प्र० > भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिला कार्यालय अटल भवन में संपन्न

भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिला कार्यालय अटल भवन में संपन्न

इकबाल खान
बलरामपुर।भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिला कार्यालय “”अटल भवन”” तुलसीपार्क बलरामपुर में संपन्न हुई| भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने कहा कि संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को पूर्ण सफलता के साथ संपन्न कराना है । यह जनपद कार्यकर्ताओं की दृष्टि से अति बलवान है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेते ही स्वच्छ भारत का सपना देखते हुए एक अभियान चलाया ,आज ऊपर से नीचे तक स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है । आम लोग जाग गए यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन चलाना है । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों एवं विचारों को लागू करने के लिए पीढ़ी दर पीढ़ी काम कर रहे, देश, समाज के उत्थान के लिए कार्यकर्ताओं की महती भूमिका ,31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर “”एकता दौड”””का आयोजन किया जाना है| जनपद के प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी संतोष सिंह ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई ने भ्रष्टाचार मुक्त, सुशासन ,गरीबों के उत्थान के लिए कार्यक्रम और देश की प्रगति के लिए तमाम कार्यक्रम और आजादी के बाद ऐसी सरकार नहीं बनी जो देश को इतनी ऊंचाइयों तक ले जाए, लेकिन हम उन कार्यक्रमों को नीचे तक नहीं ले जा पाए और 2004 का चुनाव हारे, हमें सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों कार्यक्रमों को नीचे तक ले जाना आवश्यक है और यह कार्यकर्ता ही कर सकता है क्षेत्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने संगठन के द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि 26 और 27 सितंबर को मंडलों की बैठक करके कार्यक्रमों के बारे में तथा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पूर्ण सफल बनाना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन 25 सितंबर को हर बूथ पर 50 मतदाता अवश्य बनाने, इससे अधिक भी बनाए जाएंगे ,2 अक्टूबर से जनता की समस्याओं से अवगत होने के लिए, सरकार की कल्याणकारी नीतियों को पहुंचाने एवं लाभ दिलाने के लिए पदयात्रा शुरू करनी है क्षेत्रीय सदस्यता प्रमुख कृष्ण कुमार पांडे ने स्वच्छता अभियान पर व्यापक चर्चा करते हुए बुधवार मतदाता कराने पर बल दिया।सदर विधायक पलटू राम ने सभी आए हुए अतिथियों को शाल भेंट कर सभी का स्वागत और अभिनंदन किया, सांसद दद्दन मिश्रा तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने आए हुए अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत और अभिनंदन किया उक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद प्रकाश सिंह गुड्डू प्रदीप सिंह डॉक्टर अजय सिंह पिंकू ,जगदंबा प्रसाद सोनकर ,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, पवन वर्मा, विजय श्रीवास्तव , विजय गुप्ता ,रामकरण मिश्रा, बृजेंद्र तिवारी ,विजय श्रीवास्तव , अपूर्व प्रताप सिंह, जिला विस्तारक जगतपाल यादव, अनुज द्विवेदी, रेशमा सिंह ,बंदना पासवान ,झूमा सिंह ,स्वर्ण लता श्रीवास्तव ,वरुण सिंह मोनू आदि लोग मोजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *