Home > स्थानीय समाचार > कश्मीर से कन्याकुमारी तक मानवाधिकार जागरुकता फैलाएगी यूथ फॉर ह्यूमन राइट्स . चलेगा अभियान : डॉ अर्जुमंद जैदी

कश्मीर से कन्याकुमारी तक मानवाधिकार जागरुकता फैलाएगी यूथ फॉर ह्यूमन राइट्स . चलेगा अभियान : डॉ अर्जुमंद जैदी

रंजीव ठाकुर
लखनऊ। बच्चों और नौजवानों में मानवाधिकार की अलख जगाने के लिए देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें कि मानवाधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाई जा सकें और दुनिया में अमन चैन का संदेश दिया जा सके। ये बातें करते हुए समाजसेवी डॉ अर्जुमंद जैदी ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि यूथ फॉर ह्यूमन राइट्स इंडिया पिछले कई वर्षों से मानवाधिकारों पर कार्य कर रही है जिसका उद्देश्य यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सल डेक्लरेंशन अॉफ ह्यूमन राइट्स का प्रचार-प्रसार करना है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ जैदी ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी दक्षिण एशिया मानवाधिकार शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था जिसमें केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के साथ कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। यूथ फॉर ह्यूमन राइट्स इंडिया समय-समय पर स्कूल कॉलेजों में मानवाधिकारों को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है जिससे कि नई मानवाधिकार के क्षेत्र में प्रशिक्षित हो कर शांति का पैगाम दुनिया को दे सकें। यूनाइटेड नेशंस की गाइडलाइंस का जिक्र करते हुए डॉ अर्जुमंद ने कहा कि मानवाधिकार के प्रति जागरुकता ही दुनिया को शांति प्रदान कर सकती हैं और विश्वगुरु भारत ही इसका संदेश संसार को दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *