Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जनता कान्वेंट पब्लिक स्कूल केशवनगर वार्षिक उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया

जनता कान्वेंट पब्लिक स्कूल केशवनगर वार्षिक उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया

सुनील कुमार गौड़ गोंडा उत्तर प्रदेश
मसकनवा गोण्डा :-  विकास खण्ड बभनजोत स्थित जनता कान्वेंट पब्लिक स्कूल टेंगनहवा केशवनगर विद्यालय का वार्षिक उत्सव रविवार को विद्यालय प्रागंण मे बड़े धूम धाम से मनाया गया सास्कृतिक कार्यक्रम की अनूठी प्रस्तुति से बच्चो ने लोगो का मन मोह लिया | मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह व तेजभान सिंह माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह विद्यालय पिछड़े क्षेत्र में है और बच्चों के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है शिक्षित एवं संस्कार वान छात्र ही भारत का विकास कर इसे विश्व गुरू के रूप मे स्थापिक कर देश का गौरव बढ़ाने का काम करेगे | विद्यालय के प्रबन्धक आशीष सिंह उर्फ मिन्टू सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय गरीब बच्चों के विकास में सर्वोत्तम शिक्षा देने का काम कर रहा है। हम बच्चों को खेल कूद के साथ साथ अच्छे अध्यापकों द्वारा पठन पाठन का कार्य पूर्ण करा रहे हैं जिसे बच्चे आगे चलकर हमारे विद्यालय और गांव का नाम को रोशन करेंगे हम बच्चों को कंप्यूटर के साथ साथ अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान करा रहे हैं | विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, स्वागत गीत से सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया।लोक गायक गया लाल यादव ने अपने सुरों से शमां बांध दिया।
छात्र छात्राओं गौसिया फातमा, तराना खातून, प्रतिमा, आदित्या, इम्तियाज, प्रवेश गुप्ता, विक्रांत, सूरज कुमार, राजेन्द्र कुमार, अंशिका, लक्ष्मी, सुशांत, अकरम, रूचिता, अमन, दिनेश, हिमांशु, रितेश को प्रबंधक आशीष सिंह मिन्टू सिंह, संजीव सिंह और प्रधानाचार्य शिवकुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य अमित चौधरी ने सम्मानित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने लोक गीत, लुंगी डांस, अनोखा डीजे, चक धूम, पिंगा पिंगा, रोबोट, नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया, छम छम, घूमर, नानी तेरी मोरनी, गणेश देवा, डांस बसंती, आल ईज वे, मेघा मेघा की प्रस्तुति अत्यन्त मनमोहक रही अभिभावकों ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को जमकर सराहा। इस मौके पर राजीव कुमार सिंह, मनीष सिंह,उपप्रधानाचार्य अमित चौधरी शिवम पाण्डेय शेर बहादुर यादव, खुशबू सिंह, सबनम बानो, साधना, प्रियंका, मनु सिंह तथा हनुमान कमलापुरी, विक्की मिश्र, कांशी राम जायसवाल,दिलीप पासवान, अरविंद सिंह, अशोक सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *