Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > स्टेट बैंक से 9 लाख रुपये हुआ अवैध ट्रांसफर, हड़कंप

स्टेट बैंक से 9 लाख रुपये हुआ अवैध ट्रांसफर, हड़कंप

इटावा। जनपद के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम उदी स्थित स्टेट बैंक शाखा से 8 96701 रुपया अवैध रूप से निकाल लिए जाने की शिकायतन पीड़ित पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस कप्तान इटावा से की।शिकायत पर बढ़पुरा थाना प्रभारी व उदी चैकी प्रभारी हमराही फोर्स के साथ बैंक पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। यह रकम 4 जून 2019 से 20 जून 2019 के मध्य किसी विक्रम नामक व्यक्ति के द्वारा खाते से ट्रांसफर की गई। आश्चर्य तो तब लगा जब 13 जून को पीड़ित के द्वारा 50000 नगद निकाले गए उसके बाद ही उसी दिन 12 सो रुपए विड्रॉल के माध्यम से इसी बैंक से रुपया निकालने की बात कही गई।इस संबंध में पीड़ित ने अपने बैंक की पासबुक में प्रिंट हुए विवरण को भी दिखाया। पीड़ित विष्णु सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी उदी मोड़ ने एसएसपी इटावा को दिए गए पत्र में उल्लेख किया है कि उसका उदी बैंक शाखा में खाता संख्या 32 24 0046 737 संचालित है जिसमें उसके स्वर्गीय पिता के एरियर एवं अन्य भुगतान के रूप में पैसा आया था क्योंकि जो खाते में मोबाइल नंबर लगा है उस नंबर पर उसे खाते में आए धन की जानकारी होने से पहले ही वह नंबर साइलेंट हो गया जिस कारण उसे बैंक में आए धन की सूचना नहीं मिली बैंक आकर जब उसने पता किया तो उसे बताया गया कि आपका पैसा आ गया है दुर्भाग्यवश बैंक की प्रिंटिंग मशीन भी बंद होने के कारण पीड़ित ने जो 50000 निकाले उसके बाद वह घर चला आया लेकिन जब उसने पुनः जाकर मशीन से पासबुक प्रिंट कराई तो उसे पता चला कि उसके खाते से 8 96701 अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया। उसने तत्काल वरिष्ठ पुलिस कप्तान को अवगत कराया। उन्होंने थाना बढ़पुरा को सूचित कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस संदर्भ में प्रभारी स्टेट बैंक शाखा उदी सुशील कुमार निम ने बताया कि मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है जानकारी मिलने पर अवगत करा दिया जाएगा। वैसे यह रकम यूपीआई एप द्वारा अलग अलग तिथियों में निकाली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *