Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > मदर्स डे पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने कला एवं शिल्प कारी प्रतियोगिता आयोजित करके बच्चों को किया पुरस्कृत

मदर्स डे पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने कला एवं शिल्प कारी प्रतियोगिता आयोजित करके बच्चों को किया पुरस्कृत

इटावा। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् महिला कमेटी द्वारा आज मदर्स डे पर कला एवं शिल्प कारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम अतिथि वैश्य एकता परिषद जिला अध्यक्ष हरिओम गुप्ता आलोक गुप्ता संगठन मंत्री गुड्डू केसरवानी युवा महिला जिला अध्यक्ष दीपका गुप्ता महिला जिला उपाध्यक्ष रिमझिम अग्रवाल महिला जिला उपाध्यक्ष प्रशंसा अग्रवाल सिमरन अग्रवाल ज्योति अग्रवाल नमिता तिवारी कमल पाल ने प्रतियोगी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जिसमें प्रमुख रुप से तनिष्क अग्रवाल मान्य सिंह संस्कृति अग्रवाल माही अग्रवाल स्वस्ति अग्रवाल तनु विदुषी गुप्ता नंदनी बंसल अनीता पटेल गार्गी गुप्ता संस्कृति कश्यप लावण्या भोजवानी आदि बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हरिओम गुप्ता महिला जिला अध्यक्ष दीपका गुप्ता ने कहां आज मदर्स डे पर बच्चों को तकनीकी शिक्षा एवं उनकी प्रतिभा को और प्रभावित बनाने के लिए इस प्रतियोगिता का जो आयोजन किया गया है इससे बच्चों के विकास में सहायक होगा इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर आयोजित करके जनपद प्रदेश और देश के प्रतिभाशाली बच्चों को बढ़ावा मिलेगा इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सोहिल खान अवध कि आवाज इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *