Home > विचार मंथन > पत्रकार सुरक्षा महा समिति के द्वारा मनीषी चिंतक विचारक हृदय नारायण दीक्षित के जन्मदिवस पर फल और लड्डू वितरित किए गए।

पत्रकार सुरक्षा महा समिति के द्वारा मनीषी चिंतक विचारक हृदय नारायण दीक्षित के जन्मदिवस पर फल और लड्डू वितरित किए गए।

पत्रकार सुरक्षा महासमिति के द्वारा प्रतिष्ठित चिंतक विचारक पत्रकार साहित्यकार व राजनेता श्री हृदय नारायण दीक्षित जी के जन्मदिवस पर दिनांक 19 मई 2024 दिन शनिवार को पत्रकार सुरक्षा महा समिति के द्वारा भगवंत नगर विधानसभा में लड्डू व फल वितरण किया गया साथ ही साथ वरिष्ठ पत्रकार साथियों के साथ एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया ।
श्री हृदय नारायण दीक्षित प्रतिष्ठित चिंतक विचारक पत्रकार साहित्यकार व राजनेता है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला में 1946 में जन्मे श्री दीक्षित सार्वजनिक जीवन में 1968 में आए ।वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मे सम्मिलित हुए। तमाम जन संघर्षों आंदोलनों से जुड़े दीक्षित जी ने ऋग्वेद अथर्ववेद का मधु,, ज्ञान का ज्ञान ऋग्वेद और डॉक्टर रामविलास शर्मा जैसी अनेक चर्चित पुस्तक लिखी हैं संविधानविद श्री दीक्षित जी एक अनुभवी पत्रकार भी हैं उनके दैनिक जागरण समेत देश की अनेक पत्र पत्रिकाओं में 500 से अधिक आलेख छपे हैं। पत्रकार सुरक्षा महासमिति प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू मिश्रा के साथ जनपद उन्नाव से श्री दीक्षित जी के जन्म दिवस मनाए जाने पर कई पत्रकार बंधु उपस्थित रहे दीपक शुक्ला जी मनीष त्रिवेदी जी योगेश द्विवेदी जी अजय राजपूत सोनू पंडित आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *