Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > शिक्षा क्षेत्र छपिया में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर गिरी गाज

शिक्षा क्षेत्र छपिया में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर गिरी गाज

गोण्डा से दीपक वर्मा की रिपोर्ट

छपिया गोण्डा :- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान का दिखा असर।शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की टूटी नींद।शुक्रवार को तड़के सुबह आठ बजे खण्ड शिक्षा अधिकारी छपिया ओमकारनाथ वर्मा ने टीम के साथ कई स्कूलों पर छापा मारा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गैर मान्यता वाले विद्यालयों और संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।छापा पड़ने पर अवैध स्कूल चलाने वाले संचालकों में हड़कम्प मच गया। गैर मान्यता प्राप्त चल रहे विद्यालयों के संचालकों को विद्यालय बंद कर छात्र छात्राओं को वापस घर भेजना पडा। खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार नाथ वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से चल रहे विद्यायलयों को नोटिस के जरिए स्कूल बंद करने की चेतावनी दी गयी थी।लेकिन इसके वावजूद भी संचालकों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा।उन्होंने बताया कि विद्यालय संचालन के लिए मान्यता के कागजात व मानक के हिसाब से स्कूल बनना चाहिए।उन्होंने जिन संचालकों के पास कोई कागजात नहीं मिला उनका विद्यालय बंद करवा कर पुनः न खोलने की सख्त हिदायत दी।एनपीआरसी की टीम को चेकिंग के लिए भी लगाया गया है। उनकी रिपोर्ट पर कार्यवाही भी की गयी। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान विद्यालयों के छात्र छात्राओं को घर भेज कर स्कूलों को बंद करवा दिया गया है।

इन स्कूलों पर की गई छापेमारी
खंडशिक्षा अधिकारी की टीमों ने
न्यू विजन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल,एस एन पब्लिक स्कूल शीतलगंज, महर्षि गौतम विद्यालय मसकनवा, के पी बाल विद्या मंदिर नावर खास, गुरूकुल विद्या पीठ छपिया,नेशनल पब्लिक स्कूल मसकनवा पर छापा मार कर विद्यालयों को बंद करवाया गया है।उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर ऐसे स्कूलों को संचालित नहीं होने दिया जायेगा।साथ ही छापेमारी का अभियान अभी चलता रहेगा।इस मौकेपर जी के सिंह, अनिल सिंह, धर्मराज शुक्ला, हकीकुल्लाह, बलराम वर्मा अवधेश यादव आदि रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *